रुड़की सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने किया रेलवे ट्रैक जाम

रुड़की सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने किया रेलवे ट्रैक जाम

abpindianews, रूड़की। कृषि कानूनों के विरोध में महीनों से आंदोलन कर रहे किसान गुरुवार को किसानों ने सयुक्त रूप से देश के कई राज्यों में रेल रोको आंदोलन किया। इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन एवं उत्तराखंड किसान मोर्चा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा रुड़की रेलवे स्टेशन पटरी पर बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया।उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लॉक डाउन में जो तीन काले किसान विरोधी बिल पास किए गए हैं। उसके लिए लगातार पिछले तीन माह से देश के किसान दिल्ली बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

लेकिन इस गूंगी बहरी सरकार के कानों में कोई आवाज नहीं जा रही है। उन्होंने कहा कि आज देश का किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच चुका है। और सरकार उन्हें आतंकवादी बता रही है।उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार ने अपने यह तीनों बिल वापस नहीं लिए तो आने वाले समय में किसान उग्र आंदोलन को तैयार हैं। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं सरकार व शासन प्रशासन की होगी। किसानों द्वारा काले कानून को वापस लेने के लिए केंद्र सरकार के नाम एक ज्ञापन रुड़की के एएसडीएम पूर्ण सिंह राणा को सौंपा जिसमें किसानों ने जिक्र किया कि आज पूरे देश में केंद्र सरकार को जगाने व दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों को समर्थन देने के लिए रेल रोको आंदोलन अभियान चलाया गया।
जिसके तहत उत्तराखंड किसान मोर्चा व भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से रेल रोको आंदोलन किया गया है। उन्होंने कहा यदि सरकार ने उनकी मांगें जल्द नहीं मानी तो किसान इससे भी बड़े आंदोलन को तैयार है। किसान सड़कों पर उतरकर चक्का जाम व रेल को रोकने का काम करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि आज देश का किसान सड़कों पर उतरकर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है।

वहीं दूसरी ओर केंद्र की भाजपा सरकार ने देश को चलाने वाली कई बड़ी सरकारी संस्थाएं बड़े-बड़े उद्योगपतियों को बेच दी है। अब वह किसानों को भी बेचने का काम कर रही है। जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे अपने किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत को व पूर्ण समर्थन करते हुए सरकार के खिलाफ यह लड़ाई लड़ते रहेंगे।धरने प्रदर्शन में रुड़की के रेलवे स्टेशन पर एसपी देहात प्रमेन्द्र डोभाल, एसपी जीआरपी मनोज कक्तियाल, सीओ रुड़की बहादुर सिंह चौहान, सीओ मंगलौर पंकज गरोल, कोतवाल गंगनहर मनोज मेनवाल, एवं अन्य आसपास के थाना क्षेत्रों से पुलिस बल व रेलवे पुलिस बल भारी संख्या में तैनात रहा। इससे पूर्व धरना प्रदर्शन करने जा रहे किसानों को रेलवे स्टेशन की पटरी पर बैठने से रोकने के लिए पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस व किसानों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। परंतु किसानों ने पुलिस प्रशासन की एक न सुनी पटरी पर अपना कब्जा ले लिया पटरी को खाली कराने के लिए स्वयं मौके पर जिला पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा भी निगरानी बनाई रखी। किसानों द्वारा उत्तराखंड में आई आपदा में मृतक लोगों को मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी।इस दौरान किसान नेता चौधरी पदम सिंह भाटी रवि चौधरी सहित आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share