रुड़की – एटीएम लूट गिरोह के फरार आरोपी पुलिस ने दबोचे-घटना में इस्तेमाल कार बरामद

रुड़की – एटीएम लूट गिरोह के फरार आरोपी पुलिस ने दबोचे-घटना में इस्तेमाल कार बरामद

abpindianews, रूड़की– सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने एटीएम लूट गिरोह के फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में एक आरोपी को तमंचे और एटीएम काटने के उपकरण के साथ एक माह पहले पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात परमिंदर डोभाल ने बताया कि 16 जनवरी की रात में उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा रात्रि अधिकारी के रूप में चेकिंग कर रहे थे। तभी एसडीएम चौक के पास स्थित एसबीआई एटीएम के पास पहुंचे तो एक संदिग्ध अवस्था में एक इनोवा और को आई20 कार खड़ी मिली जिसके अंदर कुछ लोग बैठे थे। पुलिस द्वारा जब पूछताछ की गई तो उन्होंने भागने का प्रयास किया इसी बीच इन को भागते देख पुलिस द्वारा पास में एटीएम को चेक किया गया तो एटीएम के अंदर से तीन लोग निकलकर बाहर भागे थे।

पुलिस ने उनका पीछा किया तो एक आरोपी द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए एक आरोपी तफीम पुत्र महमूद निवासी शिकारपुर थाना ताउडु जिला नूह हरियाण को गिरफ्तार कर लिया था इसके साथ ही एटीएम के अंदर से एक सिलेंडर ऑक्सीजन, 1 घरेलू सिलेंडर, कटर मशीन व टूल्स आदि बरामद किए थे। पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि वह लोग पूर्व से ही ऐसे ही टीम चयनित करते हैं जहां गार्ड नहीं होता और आवाजाही कम होती है। इसके बाद वह आसपास के होटलों में रुककर इलाके के एटीएमओ की रैकी करते हैं फिर उसके बाद साथियों को बुलाकर एटीएम के बाहर कार खड़ी कर देते हैं। कुछ लोग एटीएम के अंदर घुस जाते हैं अपने आप को सीसीटीवी से बचाते हुए सीसीटीवी कैमरे के ऊपर काला स्प्रे कर देते हैं और फिर एटीएम काटने के औजार गैस वेल्डिंग आदि उपकरण से एटीएम को तोड़कर पैसे लेकर फरार हो जाते हैं। इस दौरान कुछ लोग गाड़ी में बाहर बैठकर रैकी व पुलिस की निगरानी करते हैं। और बाकी सदस्य पेटीएम लूट की घटना को अंजाम देते थे। एसपी देहात ने बताया कि मामले में पांच आरोपी फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई की आरोपी अपने गांव हरियाणा के आसपास क्षेत्र में हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल टीम का गठन किया गया और टीम नूह हरियाणा के लिए रवाना हुई। पुलिस टीम द्वारा घटना में इस्तेमाल की गई कार को पहचान करते हुए दो आरोपी हामिद वा हेमंत चौहान को i20 कार के साथ गिरफ्तार किया एक अन्य आरोपी इंद्रजीत की जानकारी उसने गांव मुनीर पुर सोनीपत में होने की प्राप्त हुई। पुलिस टीम में उक्त आरोपी को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया। आरोपियों ने बताया कि वे लूट के दौरान सीसीटीवी कैमरे से अपने आप को बचाते हुए कैमरे के ऊपर काला स्प्रे कर देते थे ताकि उनकी पहचान ना हो सके। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी राजेश शाह, उप निरीक्षक अंकुर शर्मा, विनोद रावत, नरेंद्र सिंह, रणजीत खनेड़ा, कॉन्स्टेबल प्रवीण, नीरज,हेमंत, अरविन्द, नीता शामिल रहे।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share