रितु खंडूरी बनी उत्तराखंड की पहली महिला स्पीकर
abpindianews, देहरादून – राज्य में बीजेपी विधायक रितु खंडूरी भूषण को भाजपा ने दी बड़ी जिम्मेदारी। रितु खंडूरी अब उत्तराखंड की पहली महिला स्पीकर बनने जा रही हैं। वह पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी की बेटी हैं और 2 बार से विधायक रही हैं।
उत्तराखंड को मिली महिला स्पीकर
रितु खंडूरी दो बार की विधायक है। साल 2017 के चुनाव में रितु खंडूरी पौड़ी के यमकेश्वर विधानसभा सीट से चुनाव जीती थी। वहीं इस बार वह कोटद्वार विधानसभा सीट से चुनाव जीती हैं। देखा जाए तो उत्तराखंड की भाजपा सरकार में महिलाओं की अहम भूमिका रही है। इसी कड़ी में रितु खंडूरी को जिम्मेदारी देकर भाजपा ने बड़ा फैसला लिया है।