मां विंध्यवासिनी मंदिर पौड़ी उत्तराखंड (संडे स्पेशल)
abpindianews (गौरव शर्मा) , मंदिर पर उपस्थित श्री विंध्यवासिनी दास जी महाराज द्वारा प्राप्त जानकारीनुसार भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय भगवान श्री कृष्ण की जगह जिस कन्या को कंस द्वारा धरती पर पटका गया था उसी आदिशक्ति मां विंध्यवासिनी का जागृत एवं जीवित स्थल है मां विंध्यवासिनी मंदिर, इस सुंदर एवं दुर्लभ देवी सिद्धपीठ मंदिर के दर्शन हेतु आपको हरिद्वार चिल्ला ऋषिकेश मार्ग से लगभग 10 12 किलोमीटर अंदर हिमालय पर्वत माला मे घने जंगल के बीच स्थित सिद्ध पीठ मां विंध्यवासिनी मंदिर, जहां चारों और पानी की जलधारा से घिरे लगभग 1 किलोमीटर की चढ़ाई पर बिल्कुल सीधे पहाड़ के शीर्ष पर पहुंच कर आपको मां विंध्यवासिनी सिद्ध पीठ के दर्शनों का पुण्य प्राप्त होगा! मां विंध्यवासिनी देवी जी एवं मंदिर के समीप के दुर्गम सुंदर प्राकृतिक दृश्यों के दर्शनों हेतु संलग्न वीडियो का अवलोकन करे,,,,,,