महाराष्ट्र- कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए BMC ने जारी की नई गाइडलाइन

महाराष्ट्र- कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए BMC ने जारी की नई गाइडलाइन

abpindianews, मुंबई– कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक अगर किसी भवन में 5 या उससे अधिक कोरोना के मरीज पाए जाएंगे तो उस भवन को सील कर दिया जाएगा। साथ ही वेडिंग हॉल, क्लब और रेस्तरां कोरोना की गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं या नहीं, इसकी जांच के लिए छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों से चिंतित पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल जिला प्रशासन ने गुरुवार रात से दस दिवसीय लॉकडाउन का आदेश दिया। यवतमाल के जिलाधिकारी एमडी सिंह ने कहा कि जिले में कोरोनावायरस मामलों की संख्या एक फरवरी से बढ़ रही है और जिले में बुधवार तक की स्थिति के अनुसार यहां इसके 606 उचाराधीन मामले हैं।

उन्होंने कहा कि नए मामलों में से लगभग 80 से 90 प्रतिशत मामले यवतमाल, पंढरकावड़ा और पुसद शहरों से सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान स्कूल, कॉलेज, कोचिंग क्लास बंद रहेंगे और किसी भी धार्मिक कार्य की अनुमति नहीं दी जाएगी जबकि शादियों में केवल 50 व्यक्तियों को अनुमति दी जाएगी।

75 दिनों बाद 5000 से अधिक नए मामले – महाराष्ट्र में 75 दिनों के अंतराल के बाद गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 5,000 से अधिक नए मामले सामने आए। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 5,427 लोगों में कोविड-19 का संक्रमण पाया गया है। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 20,81,520 पहुंच गए हैं।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share