महामारी पर भारी पड़ा आस्था का सैलाब सोमवती अमावस्या पर 31 लाख 23 हजार श्रद्धालुओं ने लगाई मां गंगा में आस्था की डुबकी

abpindianes, हरिद्वार– महाकुंभ हरिद्वार कुम्भ मेले का आज द्वितीय शाही स्नान पर्व सोमवती अमावस्या के अवसर पर मुनि की रेती, ऋषिकेश से लेकर हर की पैड़ी एवं हरिद्वार के समस्त घाटों पर समय 06:00 बजे तक लगभग 31 लाख 23 हजार लोगों के द्वारा पवित्र डुबकी लगाकर पुण्यलाभ अर्जित किया गया।
हर की पैड़ी ब्रह्म कुंड पर जहाँ सभी अखाड़ों के साधु, सन्तों, नागाओं ने स्नान किया वहीं कुम्भ क्षेत्र के अन्य घाटों पर भारी संख्या में आम श्रद्धालुओं ने स्नान किया।
देर रात्रि 12:00 बजे के बाद से ही हर की पैड़ी एवं अन्य घाटों पर स्नानार्थियों का आवागमन शुरू हो गया। जहां हरिद्वार बॉर्डर पर से श्रद्धालुओं के वाहनों के आने की दर बढ़ने लगी वहीं, पूर्व से मेला क्षेत्र के होटल, धर्मशालाओं, लॉज, आश्रमों में ठहरे हुए श्रद्धालु गंगा स्नान के लिये घाटों पर पहुंचने लगे।
सुबह 07:00 बजे के बाद हर की पैड़ी को अखाड़ों के शाही स्नान के लिए साफ-सफाई के लिए आम श्रद्धालुओं से खाली करा लिया गया।