महाकुम्भ SPO को बताया सरकार द्वारा जारी फतवा-अच्युतानंद तीर्थ महाराज
abpindianews, हरिद्वार- सरकार द्वारा कुम्भ को लेकर एसओपी जारी किए जाने का कुम्भ नगरी हरिद्वार में संतो ने विरोध शुरू कर दिया है हरिद्वार के अच्युतानंद तीर्थ महाराज ने कुम्भ पर एसओपी जारी किए जाने का विरोध करते हुए इसे सरकार का हिंदुओ के लिए जारी फतवा बताया है।
कोरोना के चलते पहले कुम्भ का नोटिफिकेशन ना जारी करते हुए कुम्भ को 4 माह की बजाए शुक्ष्म करते हुए मात्र 1 माह का किया गया ओर फिर उस एक माह के कुम्भ पर एसओपी जारी करते हुए कई तरह की पाबंदियां लगाई जा रही है।
जिसका हरिद्वार के भूमानिकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी अच्युतानंद तीर्थ ने विरोध करते हुए कहा है कि वैसे तो केंद्र और राज्य दोनों जगह हिन्दू वादी सरकारें है फिर भी हिंदुओ के खिलाफ ही एसओपी जारी कर रही है एस ओ पी में शर्ते रखी जा रही है कि कुंभ के दौरान भजन – कीर्तन , कथा ओर भंडारे ना हो जिसका उन्होंने हम विरोध करते हैं । अच्युतानंद तीर्थ ने सरकार द्वारा जारी इस एसओपी को हिंदुओ के लिए सरकार द्वारा फतवा जारी करना बताया है उन्होंने कहा कि वे सरकार की इस एसओपी के खिलाफ कोर्ट में भी जायेंगे ।