महाकुम्भ SOP के सख्त पालन के साथ मानवीय संवेदनाओ का भी ध्यान रखेगी मित्र पुलिस- संजय गुंज्याल

महाकुम्भ SOP के सख्त पालन के साथ मानवीय संवेदनाओ का  भी ध्यान रखेगी मित्र पुलिस- संजय गुंज्याल

abpindianews, हरिद्वार -महाकुम्भ में SOP के सख्त के पालन के साथ ही मानवीय संवेदना भी रखेगी मित्र पुलिस। मेला IG संजय गुंज्याल ने बताया  कि कुंभ मेला पूरी तरह से सुरक्षित और निर्विघ संपन्न होगा। उन्होंने आम लोगों से कुंभ मेला की निर्विघ संपन्न कराने के लिए सहयोग की अपील करते हुए कहा कि केंद्र राज्य सरकार व कुंभ मेला प्रशासन द्वारा जारी किए गए एसओपी का सभी को पालन अनिवार्य रूप से करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हालांकि एसओपी में कडे प्रतिबंध लगाए गए हैं। लेकिन स्थानीय लोगों के साथ इन प्रतिबंधों की शिथिलता को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है। साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों से 24 से 72 घंटे में यात्रा पूरी कर हरिद्वार ट्रेन/बस से आएंगे उनके लिए वैक्सीनेशन या कोविड-19 रिपोर्ट की शिथिलता पर भी विचार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भले ही कुंभ की अवधि सीमित हो या आगंतुक श्रद्धालुओ की संख्या में कुछ कमी आये लेकिन कुंभ मेला प्रशासन और पुलिस का लक्ष्य है के कोरोनाकाल की विषम परिस्थितियों में सुरक्षित और भव्य दिव्य कुंभ का आयोजन किया जाना ही हमारी प्राथमिकता है। कहा कि कुंभ के आयोजन के दौरान सभी लोग सुरक्षित रहें। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि महानिर्वाणी अखाड़े के संत एवम शिवडेल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक स्वामी शरदपुरी महाराज ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेला भले ही कम अवधि का होगा। लेकिन पूर्व की भांति भव्य और दिव्य होगा। उन्होंने भी सभी से कोरोनावायरस एसओपी का पालन करने की बात कही। वहीं दूसरे विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सहारा के प्रभारी प्रवीण झा ने कहा कि पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। लेकिन इसमें जरूरी है बिना पुष्ट समाचारों का संप्रेषण केवल टीआरपी के लिए नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेला प्रशासन जिस प्रकार की व्यवस्थाएं कर रहा है इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share