मतदाता दिवस पर जिलाधिकारी ने झण्डी दिखा रैली को किया रवाना
abpindianews, हरिद्वार। 25 जनवरी पूरे देश के में मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है मतदाता दिवस गणतंत्र देश के लिए एक उत्सव की तरह है जिसमे लोग अपने मतदाता पहचान पत्र बनावा कर देश – प्रदेश और अपने क्षेत्र की सरकार को चुनने का अधिकार प्राप्त करते है। आज हरिद्वार में भी मतदाता दिवस बड़े ही वृहद तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर हरिद्वार में देवपुरा चौराहे से एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई । जिसको हरिद्वार के जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली में एनसीसी के क्रेडिट सहित कई स्कूलों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मतदाता दिवस पर रैली निकाल कर नए वोटरों में मोटिवेशन पैदा करना है ताकि वे अपने मताधिकार का उपयोग कर अभियान में जुड़े। उन्होंने कहा कि इस बार कोविड के चलते रैली को सीमित रखा गया है हालांकि प्रचार प्रसार बड़े स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया है जो वोटर अभी वंचित है उन्हें वोटर लिस्ट में शामिल किया जाए।