मकर संक्रांति स्नान पर आने से पहले देखे हरिद्वार का यातायात प्लान

मकर संक्रांति स्नान को नया यातायात प्लान

हरिद्वार, मकर संक्रांति का स्नान करने के लिए अगर आप हरिद्वार आ रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

मकर संक्रांति स्नान को नया यातायात प्लान
मकर संक्रांति स्नान को नया यातायात प्लान

मेला पुलिस ने मकर संक्रांति स्नान के लिए नया यातायात प्लान बनाया है।

14 जनवरी को पढ़ने वाले इस स्नान को लेकर कुंभ मेला पुलिस ने अलग अलग जगह पार्किंग की व्यवस्था की है।

जिससे शहर में जाम की स्थिति से तो निजात मीले ही साथ ही यंहा आने वाले श्रद्धालुओं को भी कम परेशानी का सामना करना पड़े।

कुछ जगहों पर स्थानीय लोगों के लिए भी वहान से प्रतिबंध किया गया है।

इसमे भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर भी रात्रि समय निर्धारित किया गया है।

मकर संक्रांति स्नान पर यातायात प्लान…….

दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-मंगलौर-लँढोरा-लक्सर-जगजीतपुर-दक्षद्वीपी-बैरागी- *चमगादड़ टापू पार्किंग/दीनदयाल पार्किंग*

सहारनपुर-भगवानपुर-पुहाना-झबरेड़ा-मंगलौर-लँढोरा-लक्सर-जगजीतपुर-दक्षद्वीपी-बैरागी- *चमगादड़ टापू पार्किंग/दीनदयाल पार्किंग*

नजीबाबाद-चिड़ियापुर-4.2 किमी- *गौरीशंकर पार्किंग*

देहरादून एवम ऋषिकेश- नेपाली फार्म तिराहा-रायवाला- *मोतीचूर पार्किंग/पावनधाम पार्किंग।*

सभी राज्यों की रोडवेज बसें *स्थानीय रोडवेज बस स्टैंड* अथवा *ऋषिकुल बस स्टैंड* पर खड़ी होंगी।

भारी/व्यवसायिक वाहनों का कुम्भ मेला क्षेत्र में प्रवेश 13.01.2021 को समय दिन के 1200 बजे से 15.01.2021 समय रात 0800 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों पर अपरिहार्य परिस्थितियों के अतिरिक्त कोई भी प्रतिबंध लागू नही रहेगा।

स्थानीय वाहन कुछ प्रतिबन्धों के साथ आवागमन कर सकेंगे।

शिव मूर्ति तिराहे से लेकर अपर रोड पर भीमगोड़ा बेरियर तक सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

(गंगा सभा/स्थानीय व्यापारी/इस क्षेत्र में रहने वाले नागरिक एवं इस क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों के दो पहिया वाहनों को प्रतिबंध से मुक्त रखा जाएगा)

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share