भारत इंग्लैंड सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गुलाबी गेंद से नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात में खेला जाएगा
abpindianews, गुजरात – दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन अहमदाबाद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि इस स्टेडियम का नाम ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ होगा। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच आज (बुधवार) से मोटेरा में खेला जाएगा. इस डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के अपने दावे को मजबूत करने उतरेगी. यह मैच दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा.
पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेकर हार से बचना चाहेगी. टीम इंडिया के अगले दो टेस्ट में से किसी एक में भी हार उसकी डब्ल्यूटीसी के फाइनल की राहें कठिन कर सकती हैं. भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए सीरीज पर कब्जा करने की जरूरत है.
दरअसल, भारत को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए सीरीज 2-1 या 3-1 से जीतने की जरूरत है. टीम अगर यहां तीसरा टेस्ट जीत जाती है तो इसी इसी स्टेडियम में होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट में ड्रॉ के साथ भी फाइनल में जगह बना लेगी. कप्तान विराट कोहली ने कहा है हमारी नजरें एक मैच जीतने और एक ड्रॉ कराने पर नहीं हैं. हम दोनों मैच जीतने की कोशिश करेंगे.