उत्तराखंड, बीजेपी सह प्रभारी रेखा वर्मा करेगी जिलो में प्रवास, प्रस्तावित कार्यक्रम

उत्तराखंड बीजेपी ने 2022 के महासंग्राम से पहले अपनी जोर आजमाइश तेज कर दी है।
उत्तराखंड बीजेपी की सह प्रभारी रेखा वर्मा राविवार से जिलो में प्रवास करने जा रही है।
रेखा वर्मा 24 से करेगी जिलों में प्रवास कर,कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगी।
स्थापित करने के लिए सभी जिलों का भ्रमण करेंगी।
कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में 24 जनवरी से 27 जनवरी तक चंपावत , उधमसिंह नगर, नैनीताल व हरिद्वार जिले का दौरा होगा।
वे जिले में निवास करने वाले मंडल, जिला व जिले में निवास कर रहे प्रदेश पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगी।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि भाजपा सह प्रभारी रेखा वर्मा रविवार को चंपावत जिले के टनकपुर पहुंचेगी।
यंहा सबसे पहले प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक जिले के सभी मंडल अध्यक्षों से वार्ता करेंगी ।
12 से 1 बजे तक जिले के सभी पदाधिकारियों व जिले में रहने वाले प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा , प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों से भी संवाद करेंगी।
इसके बाद 1 घंटा जिले के विधायकों दायित्वधारियों से जिले में हो रहे कार्यों संगठन के कार्यक्रमो की समीक्षा करेंगी ।
इसके बाद रेखा वर्मा जनपद के पंचायत व स्थानीय निकाय में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों व सरकार द्वारा नामित प्रतिनिधियों से अलग अलग संवाद करेंगी ।
भाजपा मीडिया प्रभारी चौहान ने बताया कि दूसरे दिन 25 जनवरी को वर्मा उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में।
26 जनवरी को नैनीताल जिले के हल्द्वानी में व 27 जनवरी को हरिद्वार जिले के पदाधिकारियों के साथ संवाद करेंगी।
चौहान ने बताया कि प्रदेश भाजपा कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह है ।
प्रदेश सह प्रभारी वर्मा के प्रवास व कार्यकर्ताओं से संवाद से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा।
निश्चित रूप से 2022 में भाजपा 60 से ज्यादा सीटें जीतकर प्रदेश में पुनः प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी।