प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है युग पुरुष- बाबा रामदेव
abpindianews, हरिद्वार– चंद्राचार्य चौक पर आज चंद्र भगवान की मूर्ति के अनावरण के मौके पर बाबा रामदेव से हुई वार्ता में योग गुरु बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को युग पुरुष बताया है।
अहमदाबाद में क्रिकेट स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर किये जाने पर बाबा रामदेव ने हरिद्वार में कहा कि जब पूर्व में महान व्यक्तित्व के नामों पर भवनों के नाम रखे जा सकते है तो आज के महान व्यक्तित्व नरेंद्र मोदी है तो उनके नाम पर स्टेडियम का नाम कोई गलत नही है। रही बात बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जिसमे उन्होंने देश का नाम भी मोदी किये जाने की बात कही उस पर बाबा ने कहा कि उनके द्वारा दिया बयान राजनीति से प्रेरित है और कुछ नही।