पीपलकोटी के पास कौड़िया के घने जंगल सुलग रहे हैं लगातार पिछले 2 दिनों से
abpindianews, देहरादून – वन विभाग जंगलों को आग से बचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम करने में व्यस्त हैं और दूसरे और मार्च महीने में ही चमोली के जंगल में आग धड़कने लगी हैं। पीपलकोटी के पास कौड़िया के घने जंगलों में पिछले दो दिन से आग लगी हुई है। आग पर समय से काबू नहीं पाया जा सका, जिसके चलते पूरे जंगल में आग फैल गई और आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि आसपास के जंगल क्षेत्र में जबरदस्त धुआं फैला हुआ है। आग की चपेट में जंगल
इस साल अचानक गर्मी बढ़ने से मार्च महीने में ही जंगल में आग की घटनाएं सामने आने लगी है। जंगल में आग तेजी से फैलने के कारण कई एक्ट्रेस घना जंगल आग की चपेट में आ गया है। हालांकि वन विभाग के अधिकारियों का कहना है के कर्मचारियों को आग बुझाने के लिए भेजा गया है और जल्दी आग पर काबू पा लिया जाएगा।