देहरादून STF को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध हथियारों का तस्कर गिरफ्तार
abpindianews, देहरादून– उत्तराखंड में हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह का stf ने पर्दाफाश किया है।हालांकि अभी इसमे एक ही शख्स की गिफ्तारी हो पाई है ,जिससे पूछताछ में इसकी पूरी चैन का पता लगने की संभावना है।
उधम सिंह नगर से stf ने एक व्य्य्य को 7 तमंचे (04 तमंचे 15 बोर, 03 तमंचे 12 बोर), 02 कारतूस जिन्दा 15 बोर, 02 कारतूस जिन्दा 12 बोर व एक मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया है।उत्तराखण्ड एसटीएफ ने अवैध हथियारों के तस्करों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलाया हुुुआ है।
जिसमे उत्तराखण्ड एसटीएफ की एक टीम लगातार उत्तराखण्ड के सीमावर्ती जनपदों में इन अवैध हथियारों के तस्करों की तलाश में सक्रिय है। उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना प्राप्त हुई किं जनपद उधम सिंह नगर के पुलभट्टा क्षेत्र में एक अवैध हथियारों का बड़ा तस्कर अवैध हथियारों की तस्करी करने आ रहा है। सूचना पर एसटीएफ की कुमॉऊ युनिट को सतर्क कर एसटीएफ कुमॉऊ युनिट व पुलभट्टा पुलिस के साथ एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। स्पेशल टास्क फोर्स एवं पुलभट्टा की पुलिस टीम ने पुलभट्टा क्षेत्र में एक बड़े हथियार तस्कर विरेन्द्र पाल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
जहॉनाबाद, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।इसके पास से stf को 4 तमंचे 15 बोर, 3 तमंचे 12 बोर, 2 कारतूस जिन्दा 15 बोर, 2 अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर नाजायज व एक मोटर साईकिल बरामद हुई। बरामद इन तमंचों की कीमत लगभग 1.5 लाख की बताई जा रही है। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह इन तमंचो को जहॉनाबाद से 10000 रूपया प्रति तमंचे के हिसाब से खरीद कर लाता है तथा बीस हज़ार रुपये प्रति तमंचे के हिसाब से बेचता है।
पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि आरोपी 10 वर्षो से किच्छा में रहकर पल्लेदारी का कार्य करता है। वह हथियारों का एक शातिर सप्लायर है, पहले भी कई बार जहॉनाबाद, पीलीभीत से उत्तराखण्ड के जनपद उधम सिंह नगर में हथियारों की सप्लाई कर चुका है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और इस मामले में ओर भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।