देश में लगातार बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस उतरी सड़कों पर
abpindianews, हरिद्वार– . आज पूरा देश लगातार बढ़ती महंगाई से परेशान है और जनता की परेशानी को सरकार के कानों तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने आंदोलन का सहारा लिया है! लगातार आसमान छूती महँगाई के विरोध में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान ओर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर प्रदेश भर के साथ साथ हरिद्वार में कॉंग्रेसी सड़क पर उतरे।
हरिद्वार के जगजीतपुर में सैकड़ों की संख्या में कॉंग्रेसियो ने दालों के पैकेटों की माला पहन कर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। आलाकमान के निर्देश पर आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कॉंग्रेसियो ने शिरकत की। कॉंग्रेसियो के अनुसार कमर तोड़ती महँगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है। पेट्रोल 100 का आंकड़ा पार कर रहा है तो खाद्य पदार्थ आम जनता की पहुंच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में केंद्र सरकार को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। प्रदर्शन कर रहे पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार आज हिटलरशाही हो चले है जो केवल कुछ लोगो का ही ख्याल रख रही है इस सरकार को किसानों और आम जनता की फिक्र नही है। बेतहाशा बढ़ती महंगाई से जनता हलकान हो चली है। जिसके विरोध में आज कांग्रेस सड़को पर उतरी है।