देवप्रयाग के समीप खाई में गिरी आल्टो कार, शवो को मुख्य मार्ग तक लाने के लिए SDRF का प्रयास जारी

देवप्रयाग : कोतवाली श्रीनगर से SDRF को सूचित किया गया कि देवप्रयाग से 01 किमी आगे तीनधारा की ओर एक आल्टो कार नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट श्रीनगर से एसआई जगमोहन सिंह के हमराह SDRF की रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए एवम साथ ही पोस्ट ढालवाला से भी एक डीप डाइविंग टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त घटना में एक आल्टो कार अनियंत्रित होने से नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी जिसमे 02 लोग सवार थे, दोनों सवारों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी है. SDRF इंचार्ज जगमोहन सिंह मोके पर मौजूद है SDRF द्वारा शवों को नदी से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है, खाई अत्यंत विकट एवं गहरी है वाहन लगभग 200 मीटर के करीब गिरा हुआ है।

मृतकों का विवरण

नाम- 1. खुर्शीद पुत्र राशिद, उम्र 43 वर्ष, निवासी:- मोहल्ला गुलाम ओलिया, थाना गंगू, सहारनपुर।

2. शाहमुद्दीन पुत्र अब्दुल हाफिज, उम्र 33 वर्ष, निवासी ऊपरोक्त।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share