दून अस्पताल मरीजों के लिए ऑपरेशन,भर्ती सुविधायें शुरू
कोरोना संक्रमण के दौरान प्रदेश के सबसे बडे सरकारी अस्पताल दून को कोविड19 सेंटर बनायें जाने के बाद सभी सामान्य रोगों की ओपीडी और आॅपरेशन,पैथालाॅजी,सीटी स्कैन, एमआरआई आदि के लिए बंद किया गया था,लेकिन जैसे जैसे प्रदेश में कोविड 19 की स्थिति सामान्य हो रही है वैस-वैस दून अस्पताल में मरीजों के ओपीडी से लेकर सभी प्रकार के आॅपरेशन भी शुरू कर दिये गये है।
वही दून मंेडिकल काॅलेज के प्राचार्य आशुतोश सयाना का कहना कि अस्तपाल में आज से ही सभी प्रकार के आॅपरेशन शुरू कर दिये गये हैै, जिसमें आॅथो,ईएनटी,गायनी,नेत्र आदि के आॅपरेशन सामिल है।अस्पताल में कोविड19 के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। जिससे दून अस्पताल आने वाले सामान्य मरीजोें को किसी भी प्रकार की परेशानियां न हो।DR-आशुतोष सयाना ने खुद आपरेशन की शुरवात कर चिकित्सकों का हौसला बढाया। गौरतलब है कि, दून अस्पताल में सामान्य ओपीडी,पैथोलाॅजी,सीटी स्केन,आॅपरेशन आदि सुविधायें न मिलने से आम आदमी को इलाज के लिए प्रायवेट अस्पतालों में मोटी रकम चुकानी पड रही थी। साथ ही कोरोनेशन और गांधी शताब्दी अस्पताल पर मरीजों का दबाव बढता जा रहा था।