तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, हेलीकॉप्टर में तीनो सेनाओं के प्रमुख CDS जनरल विपिन रावत भी थे सवार, अबतक 5 लोगो की मौत की हुई पुष्टि

ABP इंडिया न्यूज,तमिलनाडु- कुन्नूर में आज एक बड़े दर्दनाक हादसा में भारतीय वायु सेना का MI 17 V5 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हेलीकॉप्टर में तीनों सेनाओं के चीफ CDS विपिन रावत भी मौजूद थे।
उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी सवार थे। बताया जा रहा है कि इस हादसे में अभी तक 5 लोगो की मौत की पुष्टि कर दी गई है जबकि CDS विपिन रावत और उनकी पत्नी को कुन्नूर के वेलिंगटन के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जंहा उनका इलाज शुरू हो गया है। कहा जा रहा है मौसम खराब होने की वजह से और कुछ तकनीकी खराबी से यह दर्दनाक हादसा हुआ। घटना स्थल से 4 शवो को निकाल लिया गया है।
हादसा आज दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर हुआ। CDS विपिन रावत तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के एक स्कूल में एक कार्यक्रम में जा रहे थे वंहा आज 2 बजकर 45 मिनट पर लेक्चर होना था। उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका के साथ सेना के कई अधिकारी भी मौजूद थे।