डा. प्रेमचंद अग्रवाल (मंत्री , उत्तराखंड) ने भाजपा विधानमंडल दल के इन दायित्वों का किया ऐलान, प्रदेश के दो विधायकों को मिली नई जिमेदारी
डा. प्रेमचंद अग्रवाल (मंत्री , उत्तराखंड) ने भाजपा विधानमंडल दल के इन दायित्वों का किया ऐलान, प्रदेश के दो विधायकों को मिली नई जिमेदारी,,,,
abpindianews, देहरादून- संसदीय कार्यमंत्री डॉ प्रेम चंद अग्रवाल ने भाजपा विधानमंडल दल में दायित्वों की घोषणा की है। मंत्री डॉ प्रेम चंद अग्रवाल ने बताया कि बहादराबाद विधानसभा सीट के विधायक आदेश चौहान को भाजपा विधानमंडल दल का मुख्य सचेतक बनाया गया है।
इसी क्रम में रामनगर विधानसभा सीट से विधायक दीवान सिंह बिष्ट को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि इनकी नियुक्ति परम्परागतनुसार की गई है। जिससे सदन में भाजपा विधायकों का सामंजस्य हो सकेगा।