चुनावी महासंग्राम 2022 उत्तराखंड, 95 प्रत्याशियों छोडा मैदान , 70 विधानसभा सीटों पर 632 प्रत्याशीयो मे होगा मुकाबला
abpindianews, देहरादून – उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के तहत नाम वापसी के बाद सभी सीटों की चुनावी तस्वीर साफ हो गई है। सभी 70 विधानसभा सीटों पर नाम वापसी के बाद अब 632 प्रत्याशी मैदान में शेष रह गए हैं। इनमें 391 प्रत्याशी गढ़वाल मंडल के सात जिलों की 41 सीटों पर ताल ठोक रहे हैं। कुमाऊं मंडल की 29 सीटों पर 241 प्रत्याशी मैदान में हैं।