चाइनीज मांझे की बिक्री को बंद करवाने हेतु सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
apnindianews, हरिद्वार- आए दिन चाइनीस मांझे से बढ़ती घटनाओं को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि चाइनीज मांझा जनता की जान का दुश्मन बनता जा रहा है! हाल ही में चाइनीस मांझे से घायल हुए विकाश पंवार माया विहार कॉलोनी निवासी की हालत गंभीर है उनके बड़े भाई आकाश पंवार ने युवा मोर्चा को लेकर चाइनीज मांझा का विरोध किया सभी युवाओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए अपनी अपनी बात रखी सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी ज्ञापन देने आए युवाओं को आश्वासन दिया है कि, हरिद्वार में हो रही चाइनीज मांझा की काला बाजारी अब नहीं होने दी जाएगी!
सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा की चाइनीज मजे से आए दिन लोग एवं पशु पक्षी घायल हो रहे हैं! उन्होंने इसको तुरंत बंद करवाने का आश्वासन दिया! उन्होंने कहा कि जनता की जान से खिलवाड़ एवं चाइनीज मांझे की काला बाजारी करने वाले को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।