चमोली- आपदा के आठवें दिन टनल में मिले 2 शव मची सनसनी
abpindianews, चमोली– चमोली अब तो में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों में समय बीतने के साथ-साथ बढ़ती जा रही है जिंदगी को बचाने की जद्दोजहद। आपदा का आठवां दिन ,बचाव दल टनल में फंसी 35 जिंदगीयों को बचाने के लिए रात दिन बचाव कार्य कर रहा है।
टनल में फंसे 35 लोगों के परिजन भी उनके बहार सुरक्षित आने की राह देख रहे हैं, इसी बीच टनल के 130 मीटर अंदर दो डेड बॉडी बरामद हुई हैं और कई मलबे में दिखाई दे रही हैं, ऐसे में टनल के अंदर फंसे लोगों के बचने की उम्मीद अब कम होती दिखाई दे रही है।