चमोली आपदा अपडेट परियोजना में कार्यरत मृत एवं गुमशुदा कर्मचारियों के परिजनों को एनटीपीसी देगी 20-20 लाख मुआवजा

चमोली आपदा अपडेट परियोजना में कार्यरत मृत एवं गुमशुदा कर्मचारियों के परिजनों को एनटीपीसी देगी 20-20 लाख मुआवजा

abpindianews, देहरादून– उत्तराखंड के चमोली जिले में ऋषिगंगा और तपोवन आपदा से गायब 129 कर्मचारियों, श्रमिकों के परिजनों को एनटीपीसी प्रति व्यक्ति 20- 20 लाख रुपए का मुआवजा देगी। प्रोजेक्ट में करने वाले सभी स्थायी अस्थायी कर्मियों को मुआवजा मिलेगा।
एनटीपीसी के जीएम आरपी अहीरवाल ने बताया कि परियोजना में कार्यरत सभी श्रेणी के कर्मचारियों के परिजनों को मुआवजा राशि दी जाएगी। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने आपदा में मारे गए परियोजना के कर्मचारियों को 20 – 20 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की थी।

अब एनटीपीसी के जीएम आरपी अहरवाल ने साफ किया है कि परियोजना के तहत कार्यरत सभी श्रेणी के कर्मचारियों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। यह मुआवजा सरकारों की ओर से दिए जाने वाले मुआवजे से अलग होगा। उन्होंने बताया जिनके शव मिल चुके हैं, उन्हें तत्काल ही मुआवजा दे दिया जाएगा, जबकि गुमशुदा के मामले में कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मुआवजा दिया जाएगा

दिनांक 15/2/2021 को तपोवन टनल से 03,शव बरामद किये गये है। अब तक कुल 54 शवों एवं 22 मानव अंगों में से 29 शवों एवं 01 मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी है। जिन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है उन सभी शवों का डीएनए संरक्षित किये गये हैं।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share