क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे सोमवार 07/11/2022

क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे सोमवार 07/11/2022

abpindianews, भविष्यफल-  क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन सोमवार दिनांक 07/11/2022

मेष
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। कला कौशल को बल मिलेगा और लोकप्रियता बढ़ने से आपकी साख चारों ओर फैलेगी। आपको ससुराल पक्ष में मान सम्मान मिलता दिख रहा है आप घर परिवार में सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे,लेकिन किसी अनबन के कारण यह संभव नहीं हो पाएगा। बिजनेस कर रहे लोग अपने बिजनेस में कुछ नई तकनीकों को अपनाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आप अपने घर की साफ सफाई व रखरखाव आदि का पूरा ध्यान रखेंगे और आपके व्यक्तित्व में निखार आ सकता है।

वृषभ
आज आपको लेनदेन के मामले बहुत ही सूझबूझ से निपटाने होंगे। किसी सरकारी काम में निवेश करने से पहले उसके नीति व नियमों का पूरा ध्यान रखें। किसी विदेश में रह रहे परिजन से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आज आप किसी से उधार लेने से बचें,नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। आप अपने बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश करेंगे,लेकिन फिर भी आप उसमें सफल नहीं हो पाएंगे। आपको अपने आर्थिक मामलों में सामंजस्य बनाए रखना होगा।

मिथुन
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। अध्यात्म के प्रति आप जागरूक रहेंगे और आर्थिक मामले में आपको ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। किसी मित्र के साथ यदि कुछ दूरियां आ गई थी,तो आपको उन्हें मिटाने की पूरी कोशिश करनी होगी। आप अपनी अच्छी सोच से कार्यक्षेत्र में काम करके अधिकारियों के आंखों का तारा बनेंगे और आपको आज सक्रियता बनाए रखनी होगी। आपका कोई छोटो से कोई गलती होने पर आज बड़प्पन दिखाना होगा। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं।

कर्क
आज आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। आपको कुछ आर्थिक मामलों में लापरवाही नहीं करनी है और काम कर रहे लोगों के लिए दिन कुछ समस्या लेकर आ सकता है। आज आपको किसी से स्पष्ट बातचीत करनी होगी व उसे बातों में उलझा कर ना रखें। जो लोग किसी नए व्यवसाय की शुरुआत करने वाले हैं,उनके लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा। आज आपको किसी सम्मान के मिलने से परिवार में खुशियां रहेंगी।

सिंह
आज आपके व्यवसाय की दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिल सकती है। संतान आज किसी ऐसे काम को कर सकती है,जिससे आपका मान सम्मान ऊंचाइयों पर रहेगा। व्यवसाय में किए गए प्रयास आज फलीभूत होंगे। कुछ सामाजिक विषयों में आप सक्रियता बनाए रखें। आपका कोई महत्वपूर्ण निर्णय वरिष्ठ सदस्यों की मदद से ले,तो आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आज आप बड़ों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे,लेकिन पैरों में दर्द अथवा कोई शारीरिक कष्ट होने से आप परेशान रहेंगे। आपकी किसी पुरानी की गई गलती से आज आपको सबक लेना होगा।

कन्या
आज आप दिन आपके लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कुछ नरम गरम रहने वाला है। आज आपको अपने किसी शारीरिक कष्ट को नजरअंदाज नहीं करना है। मित्रों के सहयोग से आपका कोई धन संबंधित मामला सुलझ सकता है। आप परिवार में छोटे बच्चों से किए हुए वादे को पूरा करेंगे और उनके लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। आपका अपने परिजनों से आना जाना लगा रहेगा। किसी आवश्यक कार्य के कारण आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपको अपने व्यवहार में सहजता व स्वच्छता बनाए रखनी होगी।

तुला
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आप विभिन्न क्षेत्रों में धन कमाने में कामयाब रहेंगे। आपकी साख चारों ओर बढ़ सकती हैं। साझेदारी में आज आपको किसी प्रयास को करने से पहले अपने पार्टनर की पूरी जांच पड़ताल करनी होगी। आपको आज एक से अधिक योजनाओं का लाभ मिलता दिख रहा है। आपके अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी। आपको कोई गलती नहीं करनी है,नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। आपको लाभ के अवसर मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और व्यापार में तेजी आएगी।

वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आप जल्दबाजी मे कोई दिखावा ना करें,नहीं तो आपको समस्या हो सकती है और कार्य क्षेत्र में आप अधिकारियों के भरोसे को तोड़ सकते हैं। व्यवसाय से जुड़े लोगों को आज किसी काम को करने का मौका मिलेगा। आप बजट बनाकर चले,तो आप अपने भविष्य के लिए भी कुछ धन बचाने में कामयाब रहेंगे,जो लोग परोपकार के कार्य में कार्यरत हैं,वह आज अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्य में भी लगाएंगे। आपको किसी को उधार देने से बचना होगा।

धनु
आज का दिन आपको किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा और उसमें आप सफलता हासिल करेंगे। आपको अपनी ऊर्जा को गलत कामों में लगाने से अच्छा है कि आप अपने रुके हुए कामों को आसानी से पूरा करें और कार्यक्षेत्र में भी आप यदि अपने जूनियर्स की मदद लेकर किसी काम को पूरा करेंगे,तो वह समय रहते आसानी से पूरा हो जाएगा और बिजनेस के मामले में आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आपको निवेश सोच समझकर करना होगा। जो लोग ऑनलाइन व्यवसाय करते हैं,उन्हे कोई बड़ा ऑर्डर मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे। आपकी अपने मित्रों के सहयोग व समर्थन से काफी समस्याएं हल होंगी।

मकर
आज का दिन आपके घर परिवार में चल रही समस्याओं से मुक्ति दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी वरिष्ठ सदस्यों से रिश्ते में चल रही अनबन को समाप्त करना होगा। आपका कोई पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद आपको समस्या दे सकता है,जिसमें आप अपने माता-पिता से बातचीत करके कोई निर्णय लें,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको कोई काम आज सोच समझ कर करना होगा। आज कोई महत्वपूर्ण बात अपने जीवनसाथी से साझा कर सकते हैं और परिवार के सदस्यों की सुख सुविधाओं का आप पूरा ध्यान रखेंगे,जिनके लिए आप कुछ चीजों की खरीदारी भी कर सकते है।

कुंभ
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए उत्तम रहने वाला है। उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और आपको अपने भाई बंधुओं से किसी अहम मुद्दे पर बातचीत करने का मौका मिलेगा और आप उनके साथ किसी जरूरी काम के लिए सलाह मशवरा भी कर सकते हैं। आपको कुछ सामाजिक कार्यों पर जोर देना होगा तभी आप उन्हें आसानी से पूरा कर पाएंगे। दूरसंचार के साधनों में वृद्धि होने से प्रसन्न रहेंगे। आपको कुछ आर्थिक मामले आपको समस्या दे सकते हैं आपकी कार्यक्षेत्र में पद व प्रतिष्ठा बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे।

मीन
आज का दिन आपके लिए सर्तकता बरतने के लिए रहेगा। आपको किसी के बहकावे में आने से बचना होगा। आप परिजनों के साथ किसी काम में आगे बढ़ेंगे,तो आपके समस्या लेकर आ सकता है। आपको किसी जोखिम भरे काम में हाथ आजमाने से बचना होगा,नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। आप अपने रूटीन को बेहतर बनाएंगे,तो आपको अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम को अपनाना होगा,नहीं तो आपकी किसी समस्या से आप परेशान रहेंगे। आप किसी भी काम को बिना सोचे समझे आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपकी सक्रियता बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share