क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे बृहस्पतिवार 18/08/2022

क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे बृहस्पतिवार 18/08/2022

abpindianews,  भविष्यफल – क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन बृहस्पतिवार दिनांक 18/08/2022। आप सभी को सपरिवार श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

मेष
आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए उत्तम रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी प्रतिभा दिखाकर अधिकारियों की आंखों का तारा बन सकते हैं। आपको किसी नए निवेश को करने से बचना होगा,नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है। विद्यार्थियों को विदेशों से शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिल सकता है। आप अपने परिवार के सदस्यों से किसी अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे और उनकी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे। रिश्तो में यदि कोई तनाव चल रहा था,तो वह दूर होगा।

वृषभ
आज का दिन आपकी मान और प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला रहेगा। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को महिला मित्रों से सावधान रहना होगा। आज आपके तेज के सामने आपके शत्रु आपस में लड़कर नष्ट हो जाएंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग किसी संस्था का प्रमोशन कर सकते हैं। जो लोग ऑनलाइन व्यवसाय करते हैं,उन्हें किसी फ्रॉड से सावधान रहना होगा,नहीं तो कोई उनका नुकसान करा सकता है।

मिथुन
आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहेगा। विद्यार्थियों को मेहनत के बाद ही परीक्षा में सफलता मिलती दिख रही है। आप किसी को उधार दे,तो पूरी जांच पड़ताल करके दे,नहीं तो आपका धन फंस सकता है। आप अपने खान-पान पर ध्यान दें,नहीं तो आपको पेट से संबंधित समस्या हो सकती है। लेन-देन के मामले में आपको किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है,इसलिए सावधान रहें। आपका कोई कानूनी मामला आपके लिए परेशानी बनेगा,जिसे आप अपने भाइयों की मदद से सुलझाने में कामयाब रहेंगे।

कर्क
आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहेगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही समस्या समाप्त होगी और किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप किसी ऐसे कार्य को अंजाम दे सकते हैं,जिससे आपका और आपके कुल का दोनों का नाम रोशन होगा। परिवार में लोग आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे। माता जी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आप धन कमाने का कोई भी अवसर हाथ से जाने नहीं देंगे।

सिंह
आज का दिन आपके लिए उत्साह दिलाने वाला रहेगा। आप कुछ नए लोगों से संपर्क करेंगे,जिनसे आपको लाभ होगा। कार्यक्षेत्र में परेशानियों से आपको निजात मिलती दिख रही है। आप अपनी वाणी से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे और आपका कोई मित्र आपके ऊपर झूठा आरोप लगा सकता है,जिसमें आपको अपनी बात लोगों के सामने रखनी होगी। विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। आज जोश के चक्कर में होश से काम नहीं लेंगे और आप से कोई गलती हो सकती है।

कन्या
आज का दिन आपके लिए कुछ तनावग्रस्त रहेगा। आपका अपने मित्रों से कोई लड़ाई झगड़ा हो सकता है,जिसके बाद आपको तनाव रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी किसी अधिकारी से कहासुनी या बहसबाजी हो सकती है। घर परिवार में यदि कुछ समस्याएं आ रही थी,तो आप उनका समाधान मिलजुलकर खोजने में सफल रहेंगे। आपको जीवनसाथी से बातचीत करते समय उनकी बातों को समझने का भी प्रयास करना होगा,तभी आप गृहस्थ जीवन में तालमेल बना पाएंगे।

तुला
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप किसी दूसरे से तुलना के चक्कर में अपने शौक बढ़ा सकते हैं,जो आपके लिए नुकसानदायक रहेंगे,जिससे आपका धन खर्च बढ़ सकता है,लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। आप अपने परिवार में वरिष्ठ सदस्य से आशीर्वाद लेकर घर से बाहर निकले,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव तो करेंगे,जो आपके लिए लाभदायक भी रहेंगे। आप अपनी संतान के साथ कुछ अच्छे पल व्यतीत करेंगे,जिससे आप दोनों के बीच प्रेम और गहरा होगा।

वृश्चिक
आज आपको पारिवारिक जीवन में तालमेल बनाए रखने का पूरी कोशिश करनी होगी। यदि कोई लड़ाई झगड़ा चल रहा है,तो उसमें दोनों पक्षों की सुनकर ही कोई निर्णय ले। आप अपने करीबी लोगों के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे। यदि आप किसी यात्रा पर जा रहे हैं,तो उसमें वाहन के अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। आप अपने परिजनों के घर किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। आपने यदि पहले किसी से धन उधार लिया था,तो आप उसे उतारने में काफी हद तक सफल रहेंगे।

धनु
आज का दिन नौकरीपेशा जातकों के लिए विशेष सफलता दिलाने वाला रहेगा,उन्हें वेतन वृद्धि जैसी कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है,लेकिन माताजी की सेहत आज नरम गरम रहेगी,जिसको लेकर आप परेशान रहेंगे। आपको किसी कार्य को योजना बनाकर चलना होगा,नहीं तो बाद में आप परेशान हो सकते हैं। धन का लेनदेन बजट बनाकर करें,तो बेहतर रहेगा। आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण बनाए रखना होगा,नहीं तो शत्रु आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश कर सकते हैं।

मकर
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आप जीवनसाथी के साथ कुछ आनंद भरे पल व्यतीत करेंगे और एक दूसरे के प्यार में डूबे रहेंगे। आप कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग भी कर सकते हैं। आप अपने कामकाज में अपना पूरा सहयोग देंगे,जिससे किसी को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। परिवार में रिश्तों में चल रही अनबन को आप बातचीत के जरिए सुलझा सकते हैं। जो लोग राजनीति की दिशा में कार्यरत हैं,उन्हें कोई नया पद मिल सकता है और आपकी तरक्की होगी।

कुंभ
आज का दिन आपके लिए एक के बाद एक खुशखबरी लेकर आता रहेगा। भाग्य का साथ मिलने से आपके कुछ रुके हुए काम भी पूरे होंगे। आपको करियर में तरक्की पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी होगी। सफलता आपके कदम चूमेगी। आप मानसिक रूप से तो काफी सक्रिय रहेंगे,लेकिन कुछ छोटे-मोटे समस्याएं आपका पीछा पकड़े रहेंगी। आपको अपने मित्रों की किसी निवेश संबंधी स्कीम का पता चलेगा,जिसमें आप दिल खोलकर निवेश करेंगे,तो बेहतर रहेगा।

मीन
आज का दिन आपके लिए सेहत के मामले में उत्तम रहेगा। यदि आपको कोई रोग पहले से परेशान कर रहा था,तो वह उसमें आज सुधार होगा। कार्यक्षेत्र में आप समय से कार्य पूरे करके अपने अधिकारियों के दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आपकी वाणी लोगों को आप की ओर आकर्षित करेगी। यदि आप किसी यात्रा पर जाएंगे,तो आप उसका पूरा आनंद लेंगे। आप अपने व्यवहार से परिवार के सदस्यों की आंखों का तारा बनेंगे और लोग आपकी प्रशंसा करते नजर आएंगे।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share