क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे बृहस्पतिवार 23/06/2022

क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे बृहस्पतिवार 23/06/2022

abpindianews, भविष्यफल – क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन बृहस्पतिवार दिनांक 23/06/2022

मेष
वाहन चलाते वक़्त सावधानी बरतें, ख़ास तौर पर अगर आप रात के समय यात्रा कर रहें हों. अनुमान नुक़सानदेह साबित हो सकता है  इसलिए हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें. परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें. उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं. रोमांस- घूमना-फिरना और पार्टी रोमांचक तो होंगे, लेकिन साथ ही थकाऊ भी रहेंगे. आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा. लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे. दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी. आपके नये दोस्त बन सकते हैं. लव लाइफ में कोई आ सकता है घर में ख़ुशी का माहौल होगा. कुछ लोग आपके खिलाफ जा सकते है. इसलिए आप घर के निर्णय सावधानी से लें. प्रेमी से किसी भी तरह के मतभेद से बचना चाहिए क्योंकि ये किसी बड़ी लड़ाई का कारण बन सकता है.

वृषभ
आज का दिन अच्छा रहने वाला है. आपको अपनी परफॉरमेंस के लिये बॉस का समर्थन प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में आज आपकी ईमानदारी, और काम के प्रति समर्पण लोग देखा जायेगा, जिसके लिये आपको सम्मानित किया जायेगा. इस राशि के छात्रों को आज कहीं से करियर संबंधी शुभ सूचना मिलेगी. जिससे घर का वातावरण खुशनुमा बनेगा. अगर आज कहीं घूमने जा रहे हैं तो अपने साथ जरुरत की सभी चीजें जरुर ले जायें. परिवारवालों के साथ आनंद के पलों को महसूस करें. स्वास्थ्य आज अच्छा रहेगा. आज के ग्रह नक्षत्र कहते हैं कि आपकी मुलाकात किसी खास से होगी जो बहुत भरोसेमंद और संबंधों में ईमानदार रहेगा. आप भी आगे बढ़ने से पहले तय कर लें कि प्रेमी जीवन में वफादारी तथा भरोसे को कभी तोड़ेंगे नहीं, तो आपका रिश्‍ता अच्‍छा चलेगा.

मिथुन
किसी झगड़ालू इंसान से वाद-विवाद आपका मूड ख़राब कर सकता है. समझदारी से काम लें और अगर संभव हो तो इससे बचें, क्योंकि किसी भी तरह का विवाद आपके लिए मददगार नहीं रहेगा. आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है. घर में कुछ बदलाव के चलते आत्मीय जनों के साथ अनबन हो सकती है. आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी. लम्बे समय से अटके फ़ैसलों को अमली जामा पहनाने में क़ामयाबी मिलेगी और नयी योजनाएँ आगे बढेंगी. मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है. दूसरों को प्रभावित करने के लिए जरूरत से ज्यादा खर्च न करें. आप अपने प्रिय को परिवार से मिलवा सकते है.लव पार्टनर को सम्मान मिल सकता है किसी और के साथ ज्यादा दोस्ताना मिजाज न रखे धोखा मिल सकता है.

कर्क
आज का दिन सामान्य रहने वाला है. पिछले कई दिनों से आप किसी बात को लेकर काफी परेशान चल रहे थें. अपनो की मदद से समाधान मिलना तय है .किसी जरुरी काम से मिला हुआ फायदा आपके हांथ से निकल सकता है . बेहतर होगा विरोधियों से सावधान रहें. आज आपका तनाव बढ़ सकता है. बेहतर होगा शाम को ऑफिस से आने के बाद आराम करें. इस राशि के जो लोग स्वीट्स हाउस के मालिक हैं आज उन्हें कारोबार में वृद्धि करने के लिये अवसर मिलेंगे. शारीरिक रूप से आज आप तंदरुस्त रहेंगे. आपका दिल आज नकारात्मकता से भरा हो सकता है, इसका कारण आपको भी समझ नहीं आएगा. इस निराशावादिता का प्रभाव आप खुद तक ही सीमित रहने दें. प्रेमी और प्रेमी जीवन तक इसकी छाया नहीं पड़ने दें तो ही अच्‍छा रहेगा.

सिंह
आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा. ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो. संबंधी आपके उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा उठाने की कोशिश करेंगे. चौकन्ने रहें, नहीं तो बाद में आप ठगा हुआ महसूस करेंगे. उदारता एक हत तक ही ठीक है, लेकिन अगर यह अपना दायरा पार कर ले तो परेशानी बन जाती है. अपने प्रिय को आज निराश न करें क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. जीवनसाथी की कार्यस्थल पर तरक्की हो सकती है. ज्यादा खर्च करने से बचे नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर लौटेंगे. परिवार के सदस्य कई चीजों की मांग कर सकते है. आज आपके प्रेम की डगर एक खूबसूरत मोड़ ले सकती है.

कन्या
आज का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है. आज आपको कुछ नई चीजोंको सीखने की जरूरत है क्योंकि जिस काम को आप नजरअंदाज करते आ रहे थे आज उन्हीं से आपको उम्मीद से अधिक लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आप थोड़े व्यावहारिक रहने की कोशिश करें, लोगों पर साकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इस राशि के जो लोग वकील हैं आज उन्हें किसी बड़े केस में जीत हासिल हो सकती है. जिससे आपको काफी धनलाभ भी होगा. स्वास्थ्य आज बहुत ही बढ़िया रहेगा. चीजों को बहुत ज्यादा खराब करने से कुछ भी हाथ आने वाला नहीं है. आप खुद भी घायल हो जाएंगे और आपका प्रेमी भी बच नहीं पाएगा. जब बात बिगड़ने लगे तब आपको शांत मन से चीजों को संभालना चाहिए ताकि आगे सुख-समृद्धि छाई रहे.

तुला
आपको कोई ग़लत जानकारी मिल सकती है, जिसके चलते आप मानसिक तनाव का शिकार हो सकते हैं. आर्थिक मामलों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की ज़रूरत है. पारिवारिक जीवन को पर्याप्त समय और ध्यान दें. दफ़्तर में ज़्यादा वक़्त बिताना घरेलू मोर्चे पर दिक़्क़त खड़ी कर सकता है. अपने परिवार को इस बात का एहसास होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं. आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएँ. आज के दिन कार्यक्षेत्र में आप अपना आपा खो सकते हैं. कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है. आलस्य में वृद्धि होगी. प्रेमी के स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं. चिकित्सा खर्चों में वृद्धि हो सकती है. नौकरी में अफसरों से जीवनसाथी को लाभ मिलेगा. अपने लव पार्टनर के साथ आज आप क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. अकेले लोगो को साथी मिल सकता है.

वृश्चिक
आज का दिन नई सौगात लेकर आया है. आज अच्छा स्वास्थ्य आपको कुछ कठिन काम को करने की क्षमता प्रदान करेगा. आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इजाफा करेगा. इस राशि के फाइन आर्ट्स के छात्रों को आज अधिक लाभ मिलने वाला है. किसी करीबी मित्र से मदद की मांग कर सकते है. आर्थिक पक्ष पहले से बेहतर रहेगा. परिवार में आज आप ताल मेल बना कर रहें. संतान की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती है. अगर प्रेमी से संबंध विच्छेद हो गए हैं तब आपको परेशान नहीं होना चाहिए क्योंकि एक रास्ता बंद हुआ तो क्या है, आपके सामने दूसरा विकल्प खुद ब खुद चला आएगा. एक हाथ आपकी ओर सहानुभूति का बढ़ेगा और आप बिना कुछ विचारे उसे थाम लें.

धनु
स्वयं को शांत बनाए रखें क्योंकि आज आपको ऐसी कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनके चलते आप काफ़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं. ख़ास तौर पर अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह और कुछ नहीं बल्कि थोड़ी देर पागलपन है. अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें. उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है. समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए – कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज. काम को मनोरंजन के साथ न मिलाएँ. आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं. योजना बनाकर खर्च करें. रिश्तों में मधुरता रहेगी. शुभ कार्यों में रुचि लेंगे. आप कोई रोमांचक काम कर सकते हैं. जीवनसाथी के साथ किसी मंदिर या धर्मिक स्थान पर जा सकते हैं. छोटी-छोटी बातें बड़ी ना बन जाएं ख्याल रखे.

मकर
आज का दिन अच्छा रहना वाला है. ऑफिस में आप अधिकारीयों के निकट रहेंगे साथ ही सहकर्मियों से किसी काम में सहयोग मिलेगा. व्यवसाय को लेकर भाग-दौड़ बनी रहेगी. आर्थिक स्थितीकाफी मजबूत रहेगा. संपत्ति से जुड़े कार्य को आज पूरा कर लें. वरना काम पेंडिंग में जा सकता है. इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं आज उन्हें विवाह का प्रस्ताव भी मिलेगा. लवमेट आज एक दसरे को अच्छी ड्रेस गिफ्ट करें, रिश्तों में मजबूती आयेगी. शारीरिक दृष्टि से सेहत आज फिट रहेगी. प्रेम संबंधों में अब स्थिरता आने वाली है इसलिए आपको शांत रहकर समय का इंतजार करना चाहिए. प्रेमी आप पर अधिकार जमाने की पूरी कोशिश करेगा जिसमें कोई बुराई नहीं है क्योंकि अधिकार भी उसी पर जमाया जा सकता है जो अपना हो.

कुंभ
सफलता क़रीब होने के बावजूद आपकी ऊर्जा के स्तर में गिरावट आएगी. सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है. आपका कोई क़रीबी आज काफ़ी अजीब मूड में होगा और उसे समझना लगभग असंभव साबित होगा. आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे. कामकाज पर ध्यान की बजाय ज़्यादा सोशल मीडिआ का उपयोग आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों. आज अपनी सेक्स लाइफ का आनंद लेना चाहेंगे लेकिन आप कोई भी कदम आगे बढ़ाने से पूर्व एक बार अच्छी तरह से सोच लें ताकि बाद में कोई एक-दूसरे पर लांछन ना लगाने पाए. एक-दूसरे की मर्जी को डबल चेक कर के ही आगे बढ़ें.

मीन
आज का दिन सामान्य रहने वाला है. आज आपको कामकाज के बारे में गंभीरता से विचार करने की जरुरत है. दूसरों की सलाह पर ध्यान दें. आपके लिये फायदेमंद साबित हो सकती है. नए लोगों से हुई मुलाकात आपके लिये फायदेमंद रहेगी . शिक्षा के क्षेत्र में आज आपको आज आपको को बड़ी सफलता प्राप्त होगी. किसी जरुरी काम से यात्रा करनीपड़ सकती है. शारीरिक दृष्टि से आज का दिन अच्छा रहने वाला है. स्वास्थ्य आज पहले सेबेहतर रहेगा. प्रेम संबंधों की ओर से आप आंखें मूंदकर बैठ जाएंगे तब आपको चीजें स्पष्ट दिखाई नहीं देंगी और आप इनके साथ न्याय भी नहीं कर पाएंगे. आप आंखों की पट्टी खोले और देखें कि चारों ओर की फिजा कैसी है? निराशाजनक चीजों को दूर करें.

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share