क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे रविवार 08/05/2022
abpindianews, भविष्यफल – क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन रविवार दिनांक 08/05/2022
मेष
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप आज किसी जरूरी वस्तु की खरीदारी भी कर सकते हैं या फिर आपका यदि व्यापार में कुछ अटका हुआ धन था, तो वह भी आपको प्राप्त होगा,लेकिन आपका व्यापार में किसी को साझेदार बनाना नुकसानदायक साबित होगा। आपको अपने घर के कुछ कार्यों की भी सुध बुध लेनी होगी यदि वह लंबे समय से रुके हैं,तो उनको पूरा करने की सोचनी होगी। आप अपने घर की रंगाई पुताई की भी योजना बना सकते हैं,लेकिन जो लोग किसी नए वाहन की खरीदारी करने जा रहे हैं,तो उन्हें कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा।
वृषभ
आज का दिन आपके आत्मविश्वास में वृद्धि का दिन रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा,तभी आप लोगों से अपना काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे और आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद भी सुलझ सकता है जो आपके लिए लाभदायक रहेगा। यदि आज आपके मन में कोई आइडिया आए तो उसको आपको व्यापार में तुरंत आगे बढ़ाना होगा,तभी आप उससे लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है,जिससे आपकी काफी समस्याएं हल होंगी।
मिथुन
आज का दिन उन लोगों के लिए परेशानी भरा रहेगा,जो अपने करियर में बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं,उन्हें भी कुछ समय रुकना होगा,क्योंकि अभी परिस्थितियां ठीक नहीं है। यदि आप सट्टेबाजी अथवा कहीं पर अपने धन का निवेश करेंगे तो वह आपको भरपूर लाभ दे सकता है। आपका कठोर व्यवहार आपके परिवार के सदस्यों के लिए परेशानी भरा रहेगा। आपको संतान की समस्याओं को सुनना और समझना होगा और जीवनसाथी के साथ मिलकर उनका हल निकालना होगा। आपका व्यवसाय में रुका हुआ धन प्राप्त होगा जो आपकी खुशी का कारण बनेगा।
कर्क
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। आप व्यापार में किसी प्रोजेक्ट पर कार्य करेंगे और वह आपका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करेगा,यदि व्यापार संबंधी सलाह मशवरा करना पड़े,तो किसी अनुभवी व्यक्ति से करें तो बेहतर रहेगा। आप आपने किस मित्र से धन उधार लेंगे तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। जीवनसाथी द्वारा कोई ऐसा कार्य किया जाएगा,जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। आपको कोई नेत्रों से संबंधित समस्या हो सकती है इसलिए आपको सावधान रहना होगा। यदि ऐसा हो तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।
सिंह
आज आपके व्यवसाय की कुछ योजनाओं को बल मिलेगा। आपको अपने किसी परिजन के कहने पर धन का निवेश करने से बचना होगा,नहीं तो वह आपको कोई गलत सलाह दे सकते हैं। यदि आप अपने मित्रों के साथ सैर सपाटे की योजना बना रहे हैं,तो उसमें आपको अपने पिताजी से सलाह मशवरा करके जाना बेहतर रहेगा,नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको जल्दबाजी में किसी कार्य को नहीं करना है,नहीं तो आपसे कोई भूल हो सकती है और आपको अपने अधिकारियों की डांट खानी पड़ सकती है। आपके कुछ अधूरे पड़े कार्य पूरे होंगे जिससे आपको प्रसन्नता होगी।
कन्या
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहेगा। जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं उनकी अपने साथी से झड़प हो सकती है और उनका रिश्ता टूट सकता है। यदि दांपत्य जीवन में अपने लंबे समय से कोई बात छुपा कर रखी थी,तो वह आपके साथी के सामने आ सकती है। सायंकाल के समय आज घर परिवार में चल रही कलह समाप्त होगी। आपको परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। कार्यक्षेत्र में भी कोई विपरीत परिस्थिति उत्पन्न होने पर आपको अपना धैर्य बनाए रखना है,नहीं तो शत्रु इसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं।
तुला
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। विद्यार्थी यदि किसी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं,तो वह अपने घर से दूर जाकर करेंगे यह उनके लिए लाभदायक होगा। परिवार के सदस्यों से कोई आपसी वाद विवाद खड़ा हो सकता है। आप अपने माता पिता को तीर्थस्थान की यात्रा पर ले जाने के लिए सोच सकते हैं। जो लोग विवाह योग्य हैं उनके लिए बेहतर अवसर आ सकते हैं। आपको अपने किसी मित्र की समस्याओं को लेकर उसके लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है। आपको किसी के साथ खाली बैठकर समय बिताने से अच्छा है कि आप अपने कामों की ओर ध्यान लगाएं।
वृश्चिक
आज का दिन आपके कार्यक्षेत्र में परिवर्तन लेकर आएगा। यदि आपके कुछ छोटे-मोटे देनदरियां हैं,तो आप उन्हें चुकाने में कामयाब रहेंगे और आपका मानसिक बोझ भी कम होगा। परिवार में कोई सदस्य आपसे कुछ फरमाइशे कर सकता है,जिसे आपको पूरी अवश्य करना होगा। आपको कुछ मजबूरी में ऐसे खर्चे करने होंगे,जो आपको ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे,लेकिन आपको अपने रुके हुए कार्य की सुध बुध लेनी होगी,नहीं तो वह बाद मे आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है।
धनु
आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। यदि आप कहीं की यात्रा पर जाएंगे तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को घर से दूर कोई नई नौकरी प्राप्त हो सकती है,लेकिन आपको अभी पुरानी नौकरी में ही टिके रहना बेहतर होगा। कार्यक्षेत्र में कुछ तनाव चल रहा था,तो वह भी और लंबा चलेगा, आपको उसके बाद राहत मिलती दिख रही है। जीवनसाथी की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मिलकर प्रसन्न होंगे।
मकर
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कुछ परेशानी भरा रहेगा। यदि आपको कोई कमर दर्द आदि जैसी समस्या हो,तो आपको उसके लिए योग व एक्सरसाइज से अच्छे परिणाम मिलेंगे। संतान की ओर से कोई ऐसा कार्य किया जाएगा,जिससे आपको प्रसन्नता होगी। यदि आपकी कोई वस्तु लंबे समय से खराब पड़ी है, तो आज वह फिर चल सकती है। माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। आपका अपने किसी परिजन से कोई वाद-विवाद पनप सकता है जिसमें आपको चुप रहना बेहतर रहेगा।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने बॉस द्वारा को खुशखबरी सुनने को मिल सकती है व आप अपने किसी दोस्त के साथ किसी पहाड़ी एरिया पर घूमने जाने की योजना बनाएंगे,लेकिन कार्यक्षेत्र में यदि आपकी अपने किसी साथी से कुछ अनबन चल रही थी,तो वह आज समाप्त होगी। विद्यार्थियों को शिक्षा में अत्यधिक परिश्रम की आवश्यकता है,तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। आपको अपने मन में चल रही समस्याओं को अपने पिताजी से साझा करना होगा,तभी आप उनका समाधान खोजने में सफल रहेंगे।
मीन
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा। आप अपने कार्यक्षेत्र में कुछ खराब परिस्थितियों के कारण मन मुताबिक लाभ न कमाने से परेशान रहेंगे। आपको अपने जीवनसाथी का भरोसा जीतना होगा,तभी वह आपके काम आ पाएंगे,लेकिन जो युवा सामाजिक क्षेत्रों से जुड़ना चाहते हैं,उनकी आज इच्छा पूरी होगी। आपसे कुछ जरूरी खर्चे सामने आएंगे,जिनको आपको ना चाहते हुए भी करना पड़ेगा और आपकी आर्थिक स्थिति पर जोर पड़ेगा। परिवार में भी यदि कोई कलह है,तो वह आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी, इसके लिए आपको परिवार के सदस्यों की मदद लेनी होगी।