कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के घर फिर गूंजी किलकारी, गिन्नी चतरथ ने बेटे को दिया जन्म
abpindianews, बॉलीवुड। बॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा आज बॉलीवुड में किसी पहचान के मोहताज नहीं है। आज देश के हर व्यक्ती की जुवान पर कपिल शर्मा का नाम आते ही खूशी की लहर दौड जाती है।
लेकिन हाल ही में उनको लेकर एक खबर सामने आयी है वह यह है की कपिल शर्मा एक बार फिर यानी की दूसरी बार पिता बन गए हैं बता दें की उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने आज एक बेटे को जन्म दे दिया है।
Namaskaar ???? we are blessed with a Baby boy this early morning, by the grace of God Baby n Mother both r fine, thank you so much for all the love, blessings n prayers ???? love you all ❤️ginni n kapil ???? #gratitude ????
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) February 1, 2021
इस बात की जानकारी खुद कपिल शर्मा ने अपने फैंस के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है उन्होंने लिखा है कि – “नमस्कार, आज सुबह भगवान के आशीर्वाद से हमें एक बेटा हुआ है. भगवान की कृपा से बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं. आप सबके प्यार, आशीर्वाद और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद.”