कैबिनेट बैठक मे नई आबकारी नीति और स्कूल खोलने को लेकर लिए गए खास निर्णय
abpindianews, देहरादून कैबिनेट की बैठक में 17 प्रस्ताव आए थे जिनमें से सभी पर निर्णय लिया
ग्रामीण विकास खनन विभाग आबकारी नीति वन विकास
महात्मा गांधी रोजगार की अवधि बढ़ाई गई। 100 दिन के काम को बढ़ाकर 150 दिन किए गए।
सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर दो तरह का बना प्रावधान
थर्मो कोल प्लास्टिक सभी प्रकार के रहगे प्रतिबन्धित उपयोग करने पर लगेगा जुर्माना
वन विकास निगम अगले कैबिनेट के लिए भेजा गया
साइबर क्राइसेस मैनेजमेंट प्लान राज्य में किया गया लागू
8 फरवरी से 6 से 12 तक के सभी स्कूलों को खोलने का निर्णय
9वीं में प्रवेश करने वाली छात्राओं को साईकल के पैसे दिए जाते हैं
जीएसटी बील पाओ योजना को किया गया रदद्
4 के पीड़कुल के लिखे रखे जाएंगे सदन में
मंगलदीप स्कूल विकलांग अल्मोड़ा को मुफ्त में दिया गया जमीन
कारखाने में पैसा जमा करने को किया सुविधाजनक ऑनलाइन
परिवहन विभाग में परवर्तन कर्मचारी पदोन्नति में संसोधन
उत्तराखण्ड भाषा संस्थान एंव ऐकेडमी का पुर्नगठन
एनडीआरएफ को टांडा वन क्षेत्र को दिया जाएगा 75 एकड़ जमीन
नगर निगम, नगर पालिका में 5% अगले 5 वर्ष बढेगा केवल सर्किल रेट
नई आबकारी नीति को मंजूरी
दो वर्षों तक दी जाएगी दुकान
ई टेंडरिंग के माध्यम से दी जाएगी दुकान
40 से 50 हजार रुपए लिए जाएंगे आवेदन शुल्क
सुबह 10 से रात 10 बजे तक नगर निगम क्षेत्र में 11 बजे तक दुकानें खुलेंगी।