कुम्भ मेले में बैरागी अखाड़ो ने चंडी पूजन, पेशवाई और नगर प्रवेश की तारीख की घोषित
abpindianews, हरिद्वार। कुम्भ मेले में चंडी पूजन, पेशवाई और नगर प्रवेश के लिए आज बैरागी के तीनों अखाड़े श्री पंच निर्मोही अखाड़ा, श्री पंच निर्वाणी अखाड़ा और श्री पंच दिगंबर अखाड़े के पदाधिकारियों की बैठक बैरागी कैंप में आयोजित की गई । जिसमें कुंभ मेले में बैरागी सम्प्रदाय के साधु-संतों के नगर प्रवेश और पेशवाई को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से पेशवाई की तारीख घोषित की गई है । महंत राजेन्द्रदास ने 1 अप्रेल में चंडी पूजन, 6 अप्रेल में नगर प्रवेश के साथ पेशवाई की तारीख की घोषणा की।