हरिद्वार कुंभ 2021, प्रदेश सरकार कर रही है स्थानीय जनता का अपमान- हरीश रावत
abpindianews, देहरादून – पूर्व मुख्यमंत्री ने हरीश रावत ने मेला को कम किए जाने पर राज्य सरकार की निंदा करते हुए इसे प्रदेश और हरिद्वार वासियों का अपमान बताया है। उन्होंने कुंभ मेले को लेकर राज्य सरकार पर षड्यंत्र करने के आरोप भी लगाए हैं अपने फेसबुक पेज पर हरीश रावत ने इस पोस्ट को लिखकर राज्य सरकार की निंदा की है।
हरीश रावत की फेसबुक पर लिखी गई पोस्ट
मैं, हरिद्वार और उत्तराखंड को राज्य सरकार के षड्यंत्र से सावधान कर रहा था। षड्यंत्र है, कुंभ का आयोजन करना नहीं चाहते, अब करीब-करीब अधिकारिक रूप से यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि कुंभ की अवधि घटाई जाय। “प्रयाग में माघ के कुंभ की अवधि बढ़ाई जा रही है और हरिद्वार का जो पौराणिक कुंभ है, उसकी अवधि घटाई जा रही है। उत्तराखंड और हरिद्वार का अपमान कर रही है”