कुंभ 2021,अखाड़ा परिषद पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए की अखाड़े के बहिष्कार की घोषणा
abpindianews, हरिद्वार। कुंभ मेला 2021 के लिए सरकार द्वारा सुविधाएं ना मिलने से नाराज बैरागी संतो की तीनो अणियो से जुड़े संतो ने अखाड़ा परिषद के बहिष्कार की घोषणा कर दी है। बैरागी कैम्प में प्रेस वार्ता कर बैरागी संतो की तीन अणियो निर्वाणी, निर्मोही और दिगंबर अखाड़े से जुड़े संतो ने ये घोषणा की है।
कुम्भ मेले की सरकार और मेला प्राधिकरण की ओर से की जा रही व्यवस्थाओ से नाराज बैरागी अखाड़ो ने आज एक प्रेस वार्ता की जिसमे उन्होंने अखाड़ा परिषद पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए अखाड़े के बहिष्कार की घोषणा तक कर दी। प्रेस वार्ता में पत्रकारों से वार्ता करते हुए दिगंबर अणि अखाड़े के महंत बाबा हठयोगी ने आरोप लगाया कि कुम्भ मेले के लिए सरकार अन्य अखाड़ो के लिए व्यवस्था कर रही है लेकिन बैरागी संतो के लिए अभी तक कोई सुविधा मिली है। दिगंबर अणि अखाड़े के प्रतिनिधि व अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी समेत अन्य प्रतिनिधियों ने लगाया आरोप कि कुम्भ मेले के लिए सरकार अन्य अखाड़ो के लिए व्यवस्था कर रही है लेकिन बैरागी संतो की उपेक्षा कर रही है। उन्होंने कहा की कुम्भ होगा बैरागी कैम्प में ही होगा और अगर प्रशासन टकराएगा तो वे रामनाम कीर्तन करेंगे और आंदोलन करेंगे।