कांवड़ मेला 2022″ के सकुशल समाप्ति पर मेयर अनीता शर्मा ने नगर निगम कर्मचारियों को प्रशस्तिपत्र,स्मृतिचिन्ह व् उपहार” देकर किया सम्मानित

कांवड़ मेला 2022″ के सकुशल समाप्ति पर मेयर अनीता शर्मा ने नगर निगम कर्मचारियों को प्रशस्तिपत्र,स्मृतिचिन्ह व् उपहार” देकर किया सम्मानित

abpindianews, हरिद्वार – “कांवड़ मेला 2022” के सकुशल समाप्ति के उपरांत आज “प्रेमनगर आश्रम” में “”नगर निगम के पर्यावरण मित्रो,सुपरवाईज़रो,सफ़ाई निरीक्षको, पथप्रकाशकर्मियोँ एवं विभिन्न विभागों के कर्मियों”” को “प्रशस्तिपत्र, स्मृतिचिन्ह एंव उपहार” देकर “सम्मानित” किया गया! सम्मान समारोह में लगभग 650 निगम कर्मियों को सम्मानित किया गया!  सावन मास में विभिन्न “प्रदेशों से हरिद्वार आए लगभग 4 करोड़ शिवभक्त कावड़ियों” की व्यवस्था को कुशलता से संभालकर निगम कर्मियों द्वारा सम्मानित कार्य किया गया है।

सम्मान समारोह के इस अवसर पर हरिद्वार के  जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ,महापौर श्रीमती अनीता शर्मा “,ADM बुधियाल “,सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह “,शहरी विकास अपर सचिव अशोक पांडेय, “नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती, “नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.धीरेन्द्र सिंह “,SNA श्यामसुंदर “,एम. एल.शाह “, अधिशासी अभियंता श्रीमती रचना पायल ” व् “नगर निगम के सभी अधिकारी, कर्मचारीगण” एवं पार्षद गण उपस्थित रहे!

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share