कांग्रेस से भाजपा में आकर निष्कासित हुए विधायक हरक सिंह रावत की होगी सीबीआई जांच

abpindianews, देहरादून – भाजपा से निष्कासित होने के बाद कांग्रेस में वापसी करने वाले हरक सिंह रावत फिर मुश्किल में पड़ गए हैं। उनके ऊपर भ्रष्टाचार को लेकर आरोप लगे हैं। दरअसल भाजपा के एक विधायक ने हरक सिंह रावत के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी से सीबीआई जांच करने की मांग कर दी है।
CBI Inquiry:
सीबीआई जांच की मांग:
हरक सिंह रावत की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही है। अब बीजेपी विधायक दिलीप सिंह रावत ने हरक सिंह पर आरोप लगाया है की साल 2017 से 2021 के बीच श्रम विभाग की योजनाओं में गड़बड़ियां और एनजीओ को दिए गए पैसों को लेकर सीबीआई जांच करने की मांग सरकार से कर दी है।
CBI Inquiry : सियासी गलियारों में खबर है कि हरक सिंह रावत कांग्रेस से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं और ऐसे में अगर उनके ऊपर सीबीआई जांच होती है, तो क्या वह चुनाव लड़ पाएंगे ?