कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मंगलौर हरिद्वार में जनसभा को किया संबोधित

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मंगलौर हरिद्वार में जनसभा को किया संबोधित

abpindianews, हरिद्वार –  उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार तेजी पर है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता राज्य के दौरे पर हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज मंगलौर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मुझे पीएम मोदी को देखकर हंसी आती है और मोदी सरकार हिंदुस्तान को दो भागों में बांट रही है, एक अरबपतियों का और दूसरा बेरोजगारों का, जिसमें गरीबों के लिए कोई जगह नहीं है।  राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के बातों का जवाब देते हुए कहा कि पीएम मोदी कहते हैं, कि राहुल गांधी सुनता नहीं, लेकिन मैं उनकी क्यों सुनु ?

राहुल गांधी ने दिया मोदी को जवाब

भाजपा पर निशाना : राहुल गांधी ने जनसभा में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पीएम मोदी के इन शब्दों का मतलब समझाता हूं। इसका मतलब है कि मैं सीबीआई और ईडी के दबाव में नहीं आता। इसलिए मैं पीएम मोदी की नहीं सुनता हूं। सब उनसे डरते हैं, लेकिन मैं नहीं डरता। वहीं चुनावी जनसभा में राहुल गांधी ने जीएसटी, किसान, काला धन और महंगाई के मुद्दे पर भाजपा पार्टी को आड़े हाथ लिया, साथ ही कहा कि देश में जीएसटी लागू होने के बाद सारा काला धन सफेद होकर भाजपा के पास चला गया है।Modi VS Rahul

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share