एबीपी इंण्डिया न्यूज की खबर का असर भगत सिंह चौक पहला छायाचित्र सुबह 9:30 बजे दूसरा छायाचित्र दोपहर लगभग 12:30 बजे
abpindianews, हरिद्वार – आज सुबह भगत सिंह चौक हरिद्वार की बदहाल व्यवस्था पर डाली गई पोस्ट का हुआ असर मात्र लगभग 3 घंटे में भगत सिंह की पुरानी तस्वीर की जगह लगी माल्यार्पण हुई भगत सिंह कि नहीं तस्वीर,,,,
खबर –
भगत सिंह जी के शहीद दिवस पर धर्मनगरी को शर्मसार करती भगत सिंह चौक की आज की तस्वीरें। आज ही के दिन लगी थी देश के महान सपूतो भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी
admin 14 hours ago 0 66 3 minutes read
abpindianews, हरिद्वार – 30 मार्च 1931 को देश की आजादी के लिए हंसते हंसते अपनेे प्राणों को न्योछावर करने वाले शहीद भगत सिंह के शहीद दिवस पर उनको शत-शत नमन। हरिद्वार चंद्राचार्य चौक के समीप स्थित भगत सिंह चौक पर पिछले 2 सालों से नदारद है भगत सिंह की मूर्ति।
आज भगत सिंह के शहीद दिवस के मौके पर हरिद्वार भगत सिंह चौक की दुर्दशा देखकर मन बड़ा आहत हुआ है। भगत सिंह चौक पर चारों ओर बिखरी गंदगी एवं खाली बोतले एवं मूर्ति स्थान पर पिछले साल रखी भगत सिंह जी की आज जर्जर तस्वीर देख कर आप स्वयं हरिद्वार में हुए विकास कार्यों का अंदाजा लगा सकते हैं।
जिस महान शख्सियत एवं देेश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद भगत सिंह के शहीद दिवस पर जिम्मेदार विभाग ने अनदेखी की आइये जानते है देश के उस सच्चे सपूत शहीद भगत सिंह के जीवन से जुड़ी सच्ची दास्तान ,,,,