ऋषिकेश 24 घंटे में किया मोबाइल लूट का खुलासा- डीसी ढोंडियाल
abpindianews, ऋषिकेश– हरिपुरकलां निवासी अमन शर्मा पत्नी रघुनाथ शर्मा ने रायवाला पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात स्कूटी सवार युवक उनका मोबाइल फोन छीन लिया है। जिसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश डीसी ढोंडियाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुराने अपराधियों की हिस्ट्री खंगाली गई। पुलिस टीम ने करीब 100 से अधिक अपराधियों की सूची तैयार कर उनसे पूछताछ की। टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
इस दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में स्कूटी सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। जिनका हुलिया पीड़िता द्वारा बताए गए संदिग्ध व्यक्तियों से मैच खा रहा था। जिसके बाद मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। शनिवार को मुखबिर द्वारा तीनों संदिग्धों की सूचना पुलिस को मिली।
अभिषेक कश्यप पुत्र महेंद्र कश्यप निवासी कुंज गली खड़खड़ी हरिद्वार को पुलिस ने उसके घर से धर दबोचा। जिसके बाद पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से वह स्कूटी भी बरामद की जिसके माध्यम से इन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया था।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह नशे के आदी हो चुके हैं और अपने शौक पूरे करने के उद्देश्य से मोबाइल-पर्स लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस ने महिला से लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है साथ ही पकड़े गए आरोपियों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से उनको जेल भेज दिया गया है। आरोपियों की पहचान अभिषेक कश्यप, सन्नी उर्फ लाला और विष्णु कश्यप के रूप में हुई है।