उत्तर प्रदेश सरकार ने हरिद्वार में खोला आपदा नियंत्रण कक्ष

abpindianews, हरिद्वार- चमोली में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा के बाद उत्तराखंड ही नही उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अपने यहाँ हाई अलर्ट कर दिया था। एक तरफ जहां उत्तराखंड में राहत कार्य चल रहे है वही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपने रिश्तेदारों की जानकारी प्राप्त करने के लिए परेशान हो रहे लोगों के लिए उत्तर प्रदेश ही नही उत्तराखंड के हरिद्वार में भीमगोडा बैराज पर एक कैम्प लगाया है।
वीओ:: उत्तराखंड के चमोली जिले के ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट में हुई त्रासदी में उत्तराखंड के साथ साथ अन्य प्रदेशों के लोग भी लापता हुए है जिनमे सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के लोग शामिल है जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हरिद्वार के भीमगोडा बैराज पर एक आपदा नियंत्रण कक्ष खोला गया है जहाँ व्यवस्था देख रहे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के एसडीएम दीप्ति देव ने बताया कि नियंत्रण कक्ष लगातार 24 घंटे कार्य करेगा जिसमें तीन पारियों में कर्मचारी अपनी डियूटी देंगे। जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश के लोग अपने परिजनों के विषय मे जानकारी दे और ले सकते है।