उत्तर प्रदेश के नकल माफियाओ के तार जुड़े कुमाऊं के रामनगर से एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी
abpindianews, देहरादून – उत्तर प्रदेश के नकल माफिया के तार जुड़े कुमाऊं के रामनगर से, एनजीओ संचालक और उत्तर प्रदेश के नकल माफिया और उत्तराखंड के गठजोड़ की अहम कड़ी गिरफ्तार। पूर्व में गिरफ्तार कुछ अभियुक्त से पूछताछ और अनुचित साधन से पास कुछ छात्रों से गहन पूछताछ और साक्ष्य मिलने पर चंदन सिंह मनराल से एसटीएफ की इंटेरोगेशन टीम द्वारा लंबी पूछताछ पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
अभियुक्त चंदन सिंह मनराल द्वारा कुछ छात्रों को टेंपो ट्रैवलर में लेकर परीक्षा के पहले एक रात प्रश्न पत्र और उत्तर याद करवाए गए थे और वापस धामपुर से सेंटर पर छोड़ा गया था। उत्तर प्रदेश के अन्य संपर्क सूत्रों की तलाश में एक टीम लगी हुई है।