उत्तराखंड Job Alert-इस साल इन पदों पर बम्पर भर्ती का मौका

इस साल पटवारी, सहायक लेखाकार व प्रयोगशाला सहायकों की होगी भर्ती

देहरादून(गौरव शर्मा)। उत्तराखंड job alert सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर।

उत्तराखंड सरकार इस साल अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पटवारी, सहायक लेखाकार व प्रयोगशाला सहायकों की कुल एक हार से भी अधिक भर्ती निकलने जा रहा है।

उत्तराखंड job alert त्रिवेंद्र सरकार ने इस साल सरकारी विभागों में खाली पड़े पढोंपर भर्ती करने के निर्देश दिए है।

जिसमे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग बहुत जल्द इन रिक्तियों को लेकर विज्ञप्ति जारी करने जा रहा है।

आपको बता दे कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश के बाद उच्च अधिकारी हरकत में आये।

अपर मुख्यसचिव राधा रतूड़ी ने विभागों में रिक्त पड़े पदों की भर्ती के लिए प्रकिर्या शुरू करने के निर्देश दिए थे।

यही नही निर्देश में अगले 15 दिन के भीतर विभागों को अध्याचन भेजने को कहा गया था।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी कहते है पटवारी के 460 पद सहायक लेखाकार के 500 पद

और प्रयोगशाला सहायकों के 300 पद पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी होगा।

इसके अलावा सहायक लेखाकार और प्रयोगशाला सहायकों के यह पद अलग-अलग विभागों के हैं लेकिन इन विभागों के इन पदों की अहर्ता एक सी होने की वजह से इनकी परीक्षा भी एक ही कराई जा रही है।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share