उत्तराखंड सरकार ने कैबिनेट बैठक मे सात प्रस्तावों पर लगायी मुहर

उत्तराखंड सरकार ने कैबिनेट बैठक मे सात प्रस्तावों पर लगायी मुहर

abpindianews, देहरादून– कैबिनेट में पास हुए मुख्य फैसलों में घसियारी कल्याण योजना को मंजूरी। योजना के तहत टोटल मिक्स एनिमल राशन को लाभार्थी के घर तक पहुंचाया जाएगा। एक लाख से अधिक लाभार्थियों को साइलेज, दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा और टोटल मिक्स एनिमल राशन की ब्लॉक। जल जीवन मिशन कार्यक्रम की रचनात्मक ढंग से अपर परियोजना निदेशक व अधीक्षण अभियंता के 2 पदों को मिली मंजूरी । महाकुंभ की मध्य नजर हजार बेड के अस्पताल की बजाय अब बनेगा 600 बेड का बताओ 50 आईसीयू बेड संयुक्त अस्पताल। पुलिस दूरसंचार नियमावली में प्रमोशन को लेकर संशोधन 2 साल की जगह 10 साल बाद होगा प्रमोशन ।

संस्कृत विद्यालयों में कार्यरत ऐसे 57 शिक्षकों को विद्यालय में स्थित पदों के सापेक्ष कार्य नहीं थे परंतु पाठ्यक्रम में निर्धारित विषयों को पढ़ा रहे थे वह भी 155 शिक्षकों की भांति बढ़ा हुआ वेतन देने की मंजूरी। वन भूमि पर दी गई लीज के वार्षिक लीज़ रेट निर्धारण में किया गया बदलाव। उत्तराखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन प्रोत्साहन एवं सुविधा अधिनियम में संशोधन। मंडी अध्यक्ष का पद नॉमिनेट करने की बजाए किया गया संशोधन अब एक बार के लिए सरकार कर सकेगी मंडी अध्यक्ष को नामित।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share