उत्तराखंड सरकार इन तीन IPS अधिकारियो क़ो लेकर कर रही है बड़े फेरबदल
उत्तराखंड सरकार इन तीन IPS अधिकारियो क़ो लेकर कर रही है बड़े फेरबदल,,,,,,
abpindianews, देहरादून- उत्तराखंड में तैनात 2 आईपीएस ऑफिसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं राजभवन में तैनात एडीसी पुलिस रचिता जुयाल का आवेदन केंद्र को मिल चुका है और केंद्र ने राज्य सरकार स्तर से एनओसी मांगी गई है जबकि पिथौरागढ़ के एसपी लोकेश्वर सिंह भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी में है
इस बात की चर्चाएं जोरों पर है की बागेश्वर में तैनात कप्तान अमित श्रीवास्तव एडीसी पुलिस के पद पर राजभवन देहरादून आ सकते हैं उनके नाम पर मुहर भी लग चुकी है हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हो सकी है