उत्तराखंड सकुशल संपन्न हुआ विधानसभा चुनाव 2022, कौन से जिले में कितने प्रतिशत रहा मतदान
abpindianews, देहरादून – प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान पूर्ण हो चुके हैं। इसके साथ ही 632 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर 65.10% मतदान हुआ है। लेकिन चुनाव आयोग द्वारा अंतिम आंकड़े अभी नहीं आए हैं। तो ऐसे में यह प्रतिशत बढ़ भी सकता है।
“उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 प्रतिशत् ”
मतदान प्रतिशत ,उत्तराखंड चुनाव 2022, वर्तमान में संपन्न हुए चुनाव में सबसे ज्यादा मतदान हरिद्वार जिले में 74.06 प्रतिशत रहा है। तो सबसे कम अल्मोड़ा में 52.82% रहा है। इस चुनाव में भी साल 2017 के आंकड़ों के करीब ही मतदान हुआ है। उत्तराखंड में मतदान की गिनती 10 मार्च 2022 को होनी है और इसके साथ ही साफ हो जाएगा, कि जनता किसे उत्तराखंड की गद्दी का सरताज बनाती है।