उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, आइए जानते हैं कौन कहां से लड़ेगा चुनाव
abpindianews,देहरादून – (उत्तराखंड चुनाव 2022) उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है जिसकी जानकारी प्रहलाद जोशी ने दी बीजेपी का नारा अबकी बार 60 पार का रहेगा बीजेपी में कौन कहां से चुनाव लड़ेगा इसका फैसला हो चुका है पहला जोशी ने बताया कि भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी जिसके लिए यह लिस्ट जारी की गई है |आज पहला जोशी ने बताया कि 59 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं जिनमें से 5 महिलाएं भी शामिल है |
पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव लड़ेंगे मदन कौशिक हरिद्वार से चुनाव लड़ेंगे पुरोला से दुर्गेश्वर लाल चुनाव लड़ेंगे गंगोत्री से सुरेश चौहान थराली से भोपाल राम करणप्रयाग से अनिल नौटियाल रुद्रप्रयाग से भरत सिंह चौधरी घनसाली से शक्ति लाल शाह देवप्रयाग से विनोद कंडारी सुबोध उनियाल नरेंद्र नगर से प्रताप नगर से विजय सिंह पवार धनोल्टी से प्रीतम सिंह पंवार चकराता से रामशरण नौटियाल विकास नगर से मुन्ना सिंह चौहान सहसपुर से सहदेव सिंह पुंडीर धर्मपुर से विनोद चमोली रायपुर से उमेश शर्मा काऊ
राजपुर रोड से खजान दास देहरादून कैंट से सविता कपूर मसूरी से गणेश जोशी ऋषिकेश से प्रेमचंद अग्रवाल बीएचएल रानीपुर आदेश चौहान ज्वालापुर से सुरेश राठोर भगवानपुर से मास्टर सत्यपाल रुड़की से प्रदीप बत्रा कानपुर से कुंवर रानी देवयानी मंगलौर से दिनेश पवार लक्सर से संजय गुप्ता हरिद्वार ग्रामीण यतिस्वरानंद यम्केश्वर से रेनू बिष्ट पौड़ी से राजकुमार श्रीनगर से धन सिंह रावत चौहट्टा खाल से सतपाल महाराज लैंसडाउन से दिलीप सिंह रावत धारचूला से धन सिंह धामी डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल