उत्तराखंड वर्तमान एवं पूर्व मुख्यमंत्री ने की आपदा के राहत एवं बचाव कार्यों पर चर्चा

उत्तराखंड वर्तमान एवं पूर्व मुख्यमंत्री ने की आपदा के राहत एवं बचाव कार्यों पर चर्चा

abpindianews, देहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव हरीश रावत ने देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात कर आपदा प्रबंधन व हिमालयी क्षेत्रों में बदल रहे मौसम को लेकर बातचीत की। हरदा ने महत्त्वपूर्ण सुझावो को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंहए समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे । हिमालय क्षेत्र में बदल रहे मौसम की वजह से पर्यावरण असंतुलन को लेकर हरीश रावत ने अपनी चिंता से अवगत कराया। जिसपर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उन्हें जो सुझाव दिए है वह उन्हें जरूर अमल में लाएंगे।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री से जोशीमठ के रैणी क्षेत्र में आयी आपदा के सबंध में संचालित किये जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों पर चर्चा की ।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं। एनटीपीसी की सुरंग में मलवा अधिक भरने की वजह से उसे हटाने में समय अधिक लग रहा है। राहत एवं बचाव कार्यों में और तेजी आ सके इसके लिए अलग-अलग फोर्स एवं अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई है। केन्द्र सरकार का भी इस आपदा में बचाव एवं राहत कार्यों में राज्य को पूरा सहयोग मिल रहा है। जवानों द्वारा जोखिम में कार्य कर समय पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भी राहत कार्यों की निरंतर समीक्षा की जा रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रैणी क्षेत्र में आपदा के बाद मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र के द्वारा राहत एवं बचाव कार्यों के लिए किये गये प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जिस तेजी से मुख्यमंत्री ने सभी सबंधित राहत दलों एवं विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये उससे स्थिति काफी हद तक नियंत्रित हुई है। आपदा पीड़ितों को भी आवश्यक सहायता समय पर उपलब्ध कराने के लिए भी उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रयासों को सराहा। आपदा की सूचना प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।

उन्होंने इस आपदा में पीड़ितों को मदद करने के लिए शासन, जिला प्रशासन एवं एसडीआरएफ के साथ आर्मी, आईटीबीपी एवं एनडीआरएफ की टीमों के प्रयासों की भी सराहना की। राहत एवं बचाव कार्यों की लिए जल्द ही प्रभावित क्षेत्रों में इन बचाव दलों के पहुंचने से लोगों को राहत भी मिली है। उन्होंने का कि आपदाओं में त्वरित कार्यवाही से समाज में अच्छा प्रभाव पड़ता है। संकट के इस समय सभी लोग सरकार के साथ हैं।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share