उत्तराखंड मौसम विभाग ने दिया पूर्वानुमान, किन जिलों में रहेगा बारिश, शीतलहर और कोहरे का आतंक,,,,
उत्तराखंड मौसम विभाग ने दिया पूर्वानुमान, किन जिलों में रहेगा बारिश, शीतलहर और कोहरे का आतंक,,,
abpindianews, देहरादून- मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले घंटों में राज्य के उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों के कुछ स्थानों में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी। उधमसिंह नगर एवं हरिद्वार जनपद के कुछ भागों में घने या उधला कोहरा छाए रहने की संभावना है।
मौसम पूर्वानुमान में लोगों को सतर्कता बरतने की बात कही गई है। मौसम विभाग ने 12 जनवरी तक जारी मौसम पूर्वानुमान में राज्य के पर्वतीय जनपदों में हल्की से मध्यम वर्षा तथा बर्फबारी होने के साथ-साथ राज्य के मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है।
पहाड़ों में उत्तरकाशी.चमोली. पिथौरागढ़. जनपदों के साथ रुद्रप्रयाग. देहरादून. टिहरी. बागेश्वर. जनपदों में बहुत हल्की से हल्की बरसात होने के बाद अब मौसम विभाग ने मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं बरसात होने की बात कही है।