उत्तराखंड में युवा आयोग-7 दिन में गठन की सीएम त्रिवेंद्र की घोषणा

उत्तराखंड में युवा आयोग

उत्तराखंड में बनेगा युवा आयोग,सीएम त्रिवेंद्र एक हफ्ते में गठन की घोषणा।

देहरादून(पंकज पाराशर)। उत्तराखंड में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है।

उत्तराखंड में अगले एक हफ्ते में युवा आयोग का गठन होगा।

उत्तराखंड में युवा आयोग
उत्तराखंड में युवा आयोग

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने युवाओं से संवाद में इस बात की घोषणा की।

उन्होेने कहा कि एक सप्ताह के भीतर युवा आयोग बनाया जायेगा जिसमे युवाओ की जिझासा एवं शंकाओ का समाधान किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि इसके लिए बजट का प्रावधान भी हो चुका है।

वीसी के माध्यम से सम्बोधित करते हुये सुबे के मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिह रावत ने युवाओं से कहा ‘‘उठो, जागो और तब तक नही रूको, जब तक लक्ष्य न प्राप्त हो जाए’’।

उन्होने कहा हमें विवेकानन्द जी के बताये हुये मार्ग का अनुश्रवण करना चाहिए।

उन्होने युवाओं से दोतरफा संवाद करते हुये सुझाव भी मांगे ताकि सुझाओं को योजना एवं नीतियां बनाते समय जोडा जा सके।

उन्होेने कहा कि हमें स्वरोजगार की ओर फोकस करना होगा तथा अपने स्थानीय उत्पाद खान-पान को बढावा देना होगा।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वामी विवेकानन्द की 158वीं जयंती के अवसर पर आयोजित युवा चेतना दिवस कार्यक्रम में वर्चुअल प्रतिभाग कर रहे थे।

इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के कई युवाओं से संवाद किया।

आपको बता दे कि प्रदेश में 127 जगह विद्यार्थियों का निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

जिसमे प्रथम को 1 लाख, द्वितीय को 75 हजार व तृतीय को 50 हजार की धनराशि पुरस्कार मे दी जायेगी।

यह पुरस्कार 23 जनवरी को सुभाष चन्द्र जयंती पर दिया जाएगा।

शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी का मूल उद्देश्य व्यक्तित्व निर्माण था।

उन्होंने कहा कि राज्य में प्रत्येक विकासखण्ड में दो अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोले जा रहे हैं।

इसका शासनादेश भी जारी हो गया है। इस शैक्षणिक सत्र से इनकी शुरूआत हो जायेगी।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की खेल नीति जल्द प्रकाशित होने वाली है।

उसके बाद अनेक युवाओं को खेलों के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने का मौका मिलेगा।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share