उत्तराखंड मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने अफसरों को दी बड़ी नसीहत, उन्होंने कहा
उत्तराखंड मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने अफसरों को दी बड़ी नसीहत, उन्होंने कहा,,,,
देहरादून: मसूरी चिंतन शिविर में उत्तराखंड के मुख्य सचिव का अधिकारियों को बड़ा संदेश।।
चिंतन शिविर में उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी डॉ एसएस संधू ने अधिकारियों को बढ़ा संदेश दिया है।।
जन कल्याण के प्रयास के लिए सुझाव आते हैं तब हम रूल का हवाला देते हुए ईगो में हम उन्हें NO कर देते हैं।।
नो करने की परंपरा ठीक नहीं।
अक्सर बड़े शान से बताते हैं, “मैंने नो कर दिया।” यह एप्रोच सही नहीं है।
जब कैबिनेट हमारे सुझावों पर तुरंत स्वीकृति दे देता है और मुख्यमंत्री पॉजिटिव रहते हैं, तो नीतियों को लेकर हम बार बार रूल का हवाला क्यों देते हैं। उसे बदल कर हम नई नीति भी बना सकते हैं।
मुख्य सचिव ने यह भी कहा की हमे फैसले लेने से नही डरना चाहिए।
जन समस्या को लेकर सजग नहीं है और अपने ईगो को हम हमेशा दर्शाते हैं कई कई फाइलों पर हम मना कर देते हैं रूल का हवाला देते हैं जो कि गलत है।