उत्तराखंड पुलिस चीता कर्मियों के सामने गुलदार ने किया हमला, पुलिस के पास बैठे कुत्ते को साथ ले गया गुलदार
उत्तराखंड पुलिस चीता कर्मियों के सामने गुलदार ने किया हमला, पुलिस के पास बैठे कुत्ते को साथ ले गया गुलदार,,,,
abpindianews, देहरादून- रायवाला पुलिस चीता कर्मियों की बाल बाल बची जान , पुलिस के पास बैठे कुत्ते को झपट ले गया गुलदार उत्तराखंड में मानव और वन्य जीवो का संघर्ष कोई नई बात नहीं है ऐसे में आएं दिन गुलदारों के शहर के अंदर विचरण करने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको रायवाला को बताया जा रहा है।
जिसमें चीता पुलिस वाले एक पेट्रोल पंप के कार्यालय के बाहर सुस्ता रहे हैं उनके पास एक कुत्ता बैठा है और थोड़ी देर बाद एक गुलदार आकर उस कुत्ते को झपट कर अपना निवाला बना लेता है साफ हैं यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गया है।